Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessहै SBI में अकाउंट तो पढ़ें ये खबर, हो जाएगी बल्ले बल्ले

है SBI में अकाउंट तो पढ़ें ये खबर, हो जाएगी बल्ले बल्ले

SBI News: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनका अकाउंट SBI में है? अगर हाँ तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है. वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. लेकिन इस खबर को जनने के बाद आप ख़ुशी से पागल हो जाएंगे. यही नहीं अगर आप उन लोगों में से हैं जो विदेश में रह रहे है या फिर विदेश में जाने के बारे में सोच रहे है तो आप ख़ुशी से झूम उठेंगे.

- Advertisement -

दरअसल अब आप विदेशों में रहने के बाद भी SBI बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. कई सारे लोग बार बार इस बात की अपील कर रहे थे की बैंक बहुत जल्द इस सुविधा को लेकर आए और अब इसे जाकर मंजूरी मिली है. चलिए आपको इस खबर के बारे में डिटेल में बताते है.

डिजिटल सुविधा

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए एक और बेहतरीन डिजिटल सुविधा लेकर आयी है. इसी के तहत एन आर आई बचत खाता खुलवाना तो अब एनआरआई लोगों के लिए भी संभव हो सकता है. यही नहीं जैसा कि आप इस बात को जानते हैं एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जो योनो एप की सहायता से अब विदेश में बैठे अपने स्कीम डिजिटली लोगों तक पहुंचना है.

खुद एसबीआई ने इस बात की साफ-साफ दी है कि ग्राहकों को नए खाते खुलवाने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत अब नहीं है.

NRE और NRO

बता दे NRE गैर आवासीय बाहरी यानी की नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल लोगों के लिए मुख्य रूप से इस प्लान को शुरू किया है. इससे NRI लोग विदेश की कमाई को भी भारत में बचत कर सकते है

वही अब NRO का अर्थ होता है Non Resident आर्डिनरी. इस खाते का इस्तेमाल मुख्य रूप से एनआरआई लोग अपने लेनदेन के लिए करते हैं जैसे की किराया, ब्याज, पेंशन के लिए करते है.

 

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular