Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessबाज और चील में ये होता है सबसे बड़ा अंतर, जान के...

बाज और चील में ये होता है सबसे बड़ा अंतर, जान के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Difference Between Eagle And Kite: ये बात तो हम सब जानते है की आकाश में उड़ने वाले पक्षियों की पूरी दुनिया में 10,906 प्रजातियां मौजूद है. आपको इन में सिर्फ 1,353 पक्षी प्रजाति पायी जाती है. दरअसल इन में कुछ पक्षियों को काफी ऊंची उड़ान भारती है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर चील और दूसरे नंबर पर बाज आता है.

- Advertisement -

यही नहीं इसके अलावा इन दोनों पक्षियों की नजर काफी तेज होती है. यही नहीं ऊंचाई से उड़ान भरते हैं तो उसमें भी जमीन में बैठे अपने शिकार को आसानी से देख पाने में सक्षम है. चलिए आपको इन दोनों पक्षियों का अंतर् होता है.

जानिए चील और बाज में अंतर

बता दे चील के आकार बाज से बहुत बड़ा होता है.सबसे बड़ा अंतर् चील और बाज में यही होती है. यही नहीं चील का आकार बड़ा होता है और उसके साथ ही साथ वो पंख ज्यादा फैलाते हैं. यही नहीं ये बाज के पंख चील से कम फैलते हैं जिस पर बहुत कम लोग दिखाते हैं.

- Advertisement -

यही नहीं इन दोनों के बीच के शरीर के रंग की बात करें तो ये बाज का रंग ऊपर से लाल, पीला और नीचे से सफ़ेद भी होता है. यही नहीं इन सब के साथ ही चील का रंग गोल्डन, ब्लैक, ग्रे या भूरे रंग मौजूद होता है.

असल में इन दोनों पक्षियों की चोंच में अंतर होता है. असल में इस बाज की चोंच काले रंग की होती है. यही नहीं चील की चोंच पीले या सफ़ेद रंग में होता है.

दरअसल इन दोनों के शिकार में बहुत जयदा अंतर होता है. बात अगर शिकार की करें तो ये बाज ज्यादातर खरगोश, चूहा आदि छोटे आकार के जीवों का शिकार होता है. यही नहीं चील सांप और मछली जैसे जीवों का शिकार करने में सक्षम है.

बात अगर बाज के रफ़्तार की करें तो ये 4-8 मीटर नीचे की चीजों को भी आसानी से देख पाटा है. वही चील खुद से शिकार नहीं करती है यही नहीं बल्कि दूसरे पक्षियों का खाना छीन सकने में भी सक्षम है.

 

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular