Tuesday, December 30, 2025
HomeDiscoverउई अम्मा... गाने पर छोटी बच्ची ने राशा थडानी को दिया चैलेंज,...

उई अम्मा… गाने पर छोटी बच्ची ने राशा थडानी को दिया चैलेंज, एक्सप्रेशन देख आप करेगें तौबा तौबा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस राशा थडानी का गाना उई अम्मा बेहद छाया हुआ है। जिसके डांस मूमेट्स अकना कातालाना है कि इसे लोग बार बार देकने पसंद कर रहे है। और इसी गाने के चलते एक्ट्रेस रातों रात एक बड़ा स्टार भी बन चुकी है। लेकिन अब उनके इस डांस को चुनौती देने के लिए एक छोटी बच्ची उतर चुकी है। जिसका डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है।

- Advertisement -

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के उई अम्मा पर ऐसा डाल करती है कि उसकी एनर्जी को देख लोग हैरान हो रहे है। बच्ची का यह डांस में उसके मूव्स इतने प्यारे है कि इसने लोगों का दिल जीत लिया है।

इस डास वीडियो को बरकत अरोड़ा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है- इस वीडियो में बच्ची एक्ट्रेस राशा थडानी के समान ही लाल ब्लाउज के साथ एक लंबी लाल लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं,और ठीक उसी अंदाज में थिरक रही है। जैसा आपको गाने में देखने मिलता है।

- Advertisement -

इस वीडियो में छोटी से बच्ची पूरे जोश और एनर्जी के साथ थिरकती नजर आ रही हैं, और खास बात यह है कि बैकग्राउंड में उनके कोरियोग्राफर उनका साथ ताल से ताल मिलाते देते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular