Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessTATA का नकली नमक दौड़ रहा बाजार में, सिर्फ 1 चीज से...

TATA का नकली नमक दौड़ रहा बाजार में, सिर्फ 1 चीज से आएगा पकड़ में

Fake Salt: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित राजघाट थाना क्षेत्र की साहबगंज मंडी में पुलिस और टाटा कंपनी की एक संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान से 225 किलोग्राम नकली टाटा नमक बरामद किया है। यह छापेमारी टाटा कंपनी के जांच अधिकारी की आधिकारिक शिकायत पर की गई। अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए नमक की पैकिंग, लेबल और सील बिल्कुल असली टाटा नमक जैसी बनाई गई थी, जिससे आम उपभोक्ताओं के लिए असली और नकली में फ़र्क करना लगभग असंभव था। इस बरामदगी के बाद राजघाट थाना पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

सेहत के लिए गंभीर खतरा: नकली नमक का सेवन

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मिलावटी या नकली नमक का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे नमक का लगातार उपयोग पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे पेट दर्द, गैस और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इससे भी अधिक गंभीर बात यह है कि लंबे समय तक नकली नमक के सेवन से हृदय रोग, कैंसर, किडनी से जुड़ी बीमारियाँ और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा काफी बढ़ जाता है। इस बड़ी बरामदगी ने उपभोक्ताओं की सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

दो माह में दूसरी बड़ी खेप, संगठित गिरोह की आशंका

इस छापेमारी और नमक की बड़ी खेप बरामद होने के बाद पूरे मंडी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ख़ास बात यह है कि यह दो महीने के भीतर इसी इलाके से नकली नमक पकड़े जाने की दूसरी बड़ी घटना है। लगातार दूसरी बार नकली नमक मिलने से यह आशंका और भी मजबूत हो गई है कि शहर में मिलावटी नमक का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि यह नकली नमक किसी बड़े गिरोह का हिस्सा भी हो सकता है, जिसकी गहन जांच जारी है।

- Advertisement -

कंपनी अधिकारी ने दी शिकायत की पूरी जानकारी

नोएडा के पालमकोट निवासी और टाटा कंपनी के जांच अधिकारी डमरू आनंद ने अपनी तहरीर में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि साहबगंज मंडी में उनके ब्रांड नाम का दुरुपयोग कर धड़ल्ले से नकली नमक बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद, 12 नवंबर को कंपनी टीम और राजघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। तलाशी के दौरान, व्यापारी लवकुश प्रसाद की दुकान से नौ बोरों में भरा 225 किलो नकली टाटा नमक मिला। पुलिस ने आरोपी व्यापारी लवकुश प्रसाद के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट सहित कई सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular