सस्ते प्रीपेड प्लान की बात करें तो भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने एयरटेल और जियो जैसी देश की बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लांस को महंगा कर दिया है जिसके बाद अब बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को सस्ते प्लान उपलब्ध करवाने के मामले में सबसे आगे है। आज हम आपको बीएसएनल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 200 रुपए से भी कम कीमत पर 100 दिन की वैलिडिटी, 2GB डाटा के साथ अन्य बेनिफिट भी मिलते है। तो चलिए जानते है इस प्लान के बारे में विस्तार से।
BSNL 197 रुपए प्लान
बीएसएनएल के 197 रुपए वाले इस प्लान में उपभोक्ताओं को हर रोज का 2GB डाटा दिया जाता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps तक हो जाती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन के 100 एसएमएस भी मिलते है। आपको बता दें इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा को छोड़ कर सभी बेनिफिटस प्लान के शुरुआत के 18 दिनो के लिए दिए जाते है। वहीं इस प्लान की वैधता की बात करे तो यह प्लान 100 दिनो की वैधता के साथ आता है।
इन सभी बेनिफिट्स के अलावा आपको इस प्लान के अंदर Zing ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। बेनिफिट खत्म होने के बाद आप टॉपअप भी करा सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा जिन्हें इंटरनेट और एसएमएस से ज्यादा कॉलिंग करनी होती है।
चलिए अब देखते हैं एयरटेल और जिओ इस प्राइस रेंज में क्या प्लान दे रहे है।
Jio 199 रुपए प्लान
जिओ के इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा रोजाना दिया जाता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ रोजाना के 100 एसएमएस मिलते है। यह प्लान 23 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के अन्य बेनिफिटस की बात करें तो आपको इस प्लान में आप जियो ऐप्स का फ्री लाभ भी उठा सकते है। स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स में आपको 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Airtel 179 प्लान
यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में आपको कुल 2 जीबी डाटा मिलता है। जिसके साथ आप को कुल 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं। वही वॉइस कॉलिंग के बात करें तो इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान के अन्य फायदों में आपको FASTag रिचार्ज पर 100 रुपए कैशबैक, विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस और फ्री हेलोट्यून भी मिल जाता है।
