Vivo V15 Pro के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। Vivo ने पिछले 3 महीने पहले भारत में V15 लॉन्च किया था। Vivo V15 आज सबसे कम कीमत वाले अच्छे फ़ोन में शामिल हैं। इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प को सबसे ज्यादा ख़रीदा गया है। इस वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये रखी गई है। वीवो का यह फोन वर्तमान में 2 वैरिएंट-फ्रोजन ब्लैक, ग्लैमर रेड और रॉयल ब्लू में उपलब्ध है। Vivo V15 को Amazon.in, Flipkart, PayTM मॉल, टाटा CLiQ जैसे तमाम प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Vivo का V15 Pro बेहतरीन वेरिएंट है। इसे 28,990 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था। आज इसकी कीमत 5 हजार रूपए तक कम हो चुकी है। गौरतलब है कि Vivo V15 वर्तमान में बेहतरीन पॉप-अप सेल्फी कैमरा फोन है। इसमें कैमरा मोबाइल से बाहर निकलता है और सेल्फी लेकर फिर से अंदर चला जाता है।
Best Vivo Phone
Vivo V15 का लुक V15 Pro जैसा ही है, लेकिन कीमत में थोड़ा अंतर जरूर है। Vivo V15 और V15 Pro दोनों में लगभग सभी चीजें समान हैं, कुछ अपग्रेड चीजें ही अलग बनाती है। Vivo V15 Pro की तरह निचले मॉडल V15 में भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ग्रेडिएंट फिनिश डिज़ाइन, ट्रिपल AI आधारित रियर कैमरा दिया गया है। Vivo V15 Pro से कैमरा क्वालिटी में V15 थोड़ा सा अलग है।
Vivo V15 Features
Vivo V15 में 6.53-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हार्डवेयर फ्रंट पर V15 मीडियाटेक P70 प्रोसेसर से चलता है। इस फ़ोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर फ़ोन की स्टोरेज क्षमता को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की में आपको 11.0 ओएस दिया जा रहा है।
मोबाइल फ़ोन कैसे खरीदें
मोबाइल फ़ोन खरीदने से पहले आपको तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए। फ़ोन खरीदने का उद्देश्य यदि विद्यार्थियों के लिए हैं तो नार्मल कैटेगरी में ले लेना चाहिए। नौकरी पैसा वालों को लेना है और 50 के पार उम्र है तो भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहिए। गेमिंग के लिए अच्छे रैम और स्टोरेज वाले फ़ोन की आवश्यकता होती है। 25 से 35 की उम्र वालों के लिए फ़ोन लेटेस्ट और अच्छा होना जरुरी है। कीमत के साथ फ़ोन का ब्रांड भी देखना चाहिए।
