नई दिल्ली: देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर्स के बारे में बात करें, तो हर किसी जुंवा पर सबसे पहले होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का नाम आता है। जिसकी सेल मार्केट में भी जबरदस्त है। यदि आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो इसकी कीमत में आपके बजट के अनुसार हो गई है। जिससे आप असान किस्तों के साथ खरीदकर Honda Activa को अपने घर ला सकते है।
HONDA ACTIVA SCOOTER 6G की कीमत
यदि आप इस शानदार एक्टिवा स्कूटर 6G को शोरूम से खरीदते है तो इसके लिए आपको पूरी कीमत चुकानी होगी। जिसकी शोरूम कीमत 75 हजार से 82 हजार रुपये के आसपास की है। यदि आप इतनी कीमत अदा करने से परेशान हो रहे है तो इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि में शानदार कंडिशन की स्कूटर खरीदने के और भी कई ऑप्शन आ गए है। उन्ही में से एक ऑप्शन है सेकंड हैंड का। आप शानदार चमचमाती सेकंड हैंड स्कूटर काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं। चलिए आपको इसके ऑफर के बारे में बताते है।
HONDA ACTIVA SCOOTER 6G सेकंड हैंड बाइक ऑफर
दरअसल कई सारी ऐसी साइट्स है जहां पुरानी अच्छी कंडिशन वाली गाड़ियों की खरीदी बिक्री की जाती है। और उसे काफी कम कीमत के साथ बेच दिया जाता है। उन्ही में से एक है OLX । OLX पर इस स्कूटर की कीमत मात्र 22 हज़ार रुपए रखी गयी है। लेकिन इसमें कोई फाइनेंस प्लान की सुविधा आपको नही मिलेगी। ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो स सुनहरे मौके को हाथ से ना जाने दें। जल्द उठाएं इस ऑफर का फायदा।