Vastu Tips For Shop: हम में से भी कोई कोई व्यक्ति अपना व्यापार या कोई काम शुरू करता है तो इसके पीछे एक ही कारण होता है. कारण ये की लोग पैसा बहुत कमाना चाहते है और आगे बढ़ जाते है. कई बार तो लोग अपना काम बिजनेस बहुत ही उम्मीद के साथ खड़ा करते हैं लेकिन वो चलता नहीं है. वो इसके पीछे काफी मेहनत करते है लेकिन फिर भी अपने काम क चला नहीं पाते है. अगर आप के साथ भी कुछ ऐसी समस्या चल रही है तो खबर आपके लिए है. हो सकता है आपके साथ बह आपके दूकान पर वास्तु दोष की कुछ प्रॉब्लम है. वो प्रॉब्लम क्या है चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
वास्तु दोष
आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आपके दुकान और कारखाने से जुड़ी परेशानियां वास्तु दोष का कारण भी हो सकती है. अगर आप वास्तु दोष का निवारण नहीं करते हैं तो आपको उसी तरह की परेशानी का सामना हमेसा पड़ेगा. बहुत कम लोग इस बात पर विश्वास करता है वास्तु दोष को ठीक करने से कई सारी परेशानी खुद ब खुद कम कर देती है. आपका धंधा चलने लग जाता है. यही नहीं आपकी कमाई भी दोगुनी हो जाएगी. चलिए आपको बताते है की आपको अपने दूकान पर क्या क्या ठीक करना चाहिए.
दुकान से जुड़े वास्तु दोष
- आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको अपने जितने भी यंत्रों की स्थापना है वो दक्षिण और पश्चिम दिशा में होना चाहिए.
- आप के दुकान का मेन गेट उत्तर दिशा की ओर हों चाहिए. अगर आप नहीं समझ पा रहे है तो अपने दूकान का शटर रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इस दिशा में भगवान का वास होता है.
- यही नहीं बता दे आपको इस दुकान का मुख दक्षिण दिशा में होना चाहिए. इसके साथ आप चाहे तो दक्षिण दिशा के बीच के भाग में शटर रखना चाहिए.