आज के दौर में जिस प्रकार से बेरोजगारी दर लगातार बढती जा रही है. वैसे वैसे पशु पालन एक नए विकल्प में तेजी से उभर रहा है. पहले के समय में सिर्फ किसान लोग ही पशु पालन का कार्य करते थे लेकिन अब यूवा वर्ग भी व्यवसाय के लिए पशु पालन कर रहा है.
यदि आप भी पशु पालन कर अच्छा मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको भैंस की एक ख़ास नस्ल के बारे में यहाँ बता रहें हैं. इस नस्ल का नाम मुर्रा है. बता दें की मुर्रा नस्ल की भैंस अपने पालक को काफी ज्यादा मुनाफ़ा देने के लिए लोकप्रिय है. आज हम आपको इसी नस्ल की भैंस के बारे में विस्तार से बता रहें हैं.
यह है पहचान
सबसे पहले हम आपको बता दें की मुर्रा नस्ल की यह भैस कई प्रदेशों में आसानी से मिल जाती है. जिनमें दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब प्रमुख हैं. इसके सींग बड़े तथा जलेबी के आकार के होते हैं. इस भैंस को दुग्ध उत्पादन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसका शरीर काफी मांसल तथा चमकीला होता है. इसका दूध भी अच्छे दाम में बाजार में बिकता है.
मुर्रा भैंस की देखभाल
इसके दूध में उच्च प्रोटीन तथा खनिज पाए जाते हैं. इसी कारण इसके दूध की काफी डिमांड है. इसका दूध अधिक वसा यूक्त होता है. यदि अप इस नस्ल की भैंस की अच्छे से देखभाल करते हैं तथा इसका खानपान अच्छा रखते हैं तो यह आपको भरपूर दूध प्रदान करती है. दूध के व्यवसाय के लिए मुर्रा नस्ल की भैंस को सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है.
दूध उत्पादकता तथा कीमत
आपको बता दें की मुर्रा भैंस आपको प्रतिदिन 12 से 16 लीटर दूध प्रदान करने की क्षमता रखती है. यदि इसकी कीमत की बात करें तो बता दें की यह भैंस आपको मात्र 50 हजार रुपये में उपलब्ध हो जाती है. इसके दूध से आप प्रतिदिन 1 से 1500 रुपये कमा सकते हैं. इस प्रकार से देखा जाए तो दूध के व्यवसाय के लिए यह भैंस काफी ज्यादा लाभदायक होती है.