Monday, December 22, 2025
HomeBusinessSBI बैंक account के हैं यूज़र तो आपकी होगी बल्ले बल्ले, पढ़ें...

SBI बैंक account के हैं यूज़र तो आपकी होगी बल्ले बल्ले, पढ़ें पूरी खबर

SBI NEWS: आप सब SBI बैंक तो जानते ही होंगे. जानंगे भी क्यों नहीं. एक मात्र तो सरकारी बैंक बचअ है ये. इस बैंक पर लोग आँख बंद कर के भरोसा करता है. इसी वजह से लोग लोन या किसी भी प्लान के लिए SBI पर सबसे ज्यादा भरोसा करते है. लेकिन इसी बीच SBI के तरफ से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हाँ अगर आप भी इस बैंक के यूज़र है तो ये खबर आपके लिए.

- Advertisement -

आप की जानकारी के लिए बता दे एनआरआई खाते और एन आर ओ खाते के लिए यह लोग बहुत लंबे समय से बार-बार एसबीआई के तहत अपील कर रहे थे जिस को अब जाकर मंजूरी दी गयी है. आप में से जो लोग बाहर रहते हैं उनके लिए ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है.

एसबीआई डिजिटल सुविधा

बता दे एसबीआई ने अपने कस्टमर की एकडिजिटल सुविधा शुरू कर दी है. इसके तहतर एन आर ओ बचत खाता खुलवाना अब एनआरआई लोगों के लिए भी संभव हो गया है. वैसे भी ये बात तो सभी लोग जानते हैं एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है जो योनो एप की सहायता से अपने स्कीम डिजिटली लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

- Advertisement -

इस बात की जानकारी खुद एसबीआई ने दी है कि अब ग्राहकों को नए खाते खुलवाने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. आपको इस स्कीम की शुरुआत एसबीआई द्वारा मुख्य रूप से नए ग्राहकों के लिए की गई है. जिनका अब खाता खुलवाना आसान हो जाएगा. वैसे भी लंबे समय से बार-बार एनआरआई ग्राहकों की आ रही मांग को देखते हुए एसबीआई ने इस फैसले को मंजूरी भी दे दी है.

NRE और NRO

NRE की बात करें तो इसका मतलब होता है गैर आवासीय बाहरी यानी नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल. दरअसल इसे लोगों के लिए मुख्य रूप से इस प्लान को शुरू किया गया है. अब NRI लोग भी अपने विदेश की कमाई को भारत में बचत करने के लिए एसबीआई में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

बता दे Non Resident Ordinary। इस खाते का इस्तेमाल मुख्य रूप से एनआरआई लोग अपने लेनदेन के लिए करते हैं जैसे की किराया, ब्याज, पेंशन आदि.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular