Royal Enfield Shotgun 650 And Kawasaki Z650 RS: अभी मार्किट में आ रॉयल एनफील्ड ने अपनी रॉयल एनफील्ड 650 बाइक के वजह से और कावासाकी Z650 RS एक दूसरे को टक्कर दे रहा है. ऐसे में लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं की दोनों से में से बेहतर कौन सा है. अगर आप भी ये जानना चाहते है तो इस खबर को अंत तक पढ़िए. चलिए आपको इस बारे में बताते है.
इंजन
बात अगर इंजन की करें तो आपको इस कावासाकी Z650 RS में 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. बाइक में लगा ये इंजन 8000rpm पर 67.3bhp की अधिकतम पावर और 6700rpm पर 64Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
अब आते हैं रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 पर. आपको इस बाइक में 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक में लगा ये इंजन 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क को जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है जिसे इंजन के साथ जोड़ा गया है.
परफॉर्मेंस
एक रिपोर्ट के हिसाब से शॉटगन बाइक 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम है.ये बाइक आपको 20-25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है.
बात अगर कावासाकी Z650 RS बाइक की टॉप स्पीड की करें तो ये बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है.
कौन है बेहतर
बात अगर कीमत की करें तो रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक की कीमत अभी सामने नहीं आयी है लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है की इस बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
अगर आप प कावासाकी Z650 RS को खरीदते हैं तो ये आपको 6.5 लाख रुपये में मिलेगी. अब बेहतर की बात करें तो रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक के फीचर्स काफी जबरदस्त होने के साथ ही यह बाइक कावासाकी से काफी किफायती भी है. ऐसे में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक को अच्छी बाइक के तौर पर देखा जा रहा है.