Sunday, December 28, 2025
HomeEntertainmentAkshara Singh को देख पवन सिंह रह गए हक्के-बक्के, ओठलाली में रोटी...

Akshara Singh को देख पवन सिंह रह गए हक्के-बक्के, ओठलाली में रोटी बोर के’

Othlali Me Roti Bor Ke: पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं जानता होगा. ये दोनों एक ऐसा नाम है जो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. पहले ये दोनों अपने लव एंगल के वजह से खबरों में रहते थे लेकिन अब ये दोनों आपस की लड़ाई के वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है.

- Advertisement -

आपको इस वायरल वीडियो में दोनों डांस और रोमांस कर रहे है. इस वायरल वीडियो को Bhojpuri Hit Song नाम के चैनल पर अपलोड हो रहा है. इस वीडियो पर मिलियन में व्यूज मिलें हैं. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है दिखाते हैं.

वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वायरल वीडियो में आपको पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक साथ एक ही कमरे में डांस और रोमांस करते हुए नज़र आ रही है. इस वायरल वीडियो में अक्षरा सिंह वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आ रही है.

- Advertisement -

इस वायरल वीडियो में वो काफी खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो में दोनों जिस गाने पर डांस और रोमांस कर रहे है उस गाने का नाम होठलाली से रोटी है. ये गाना त्रिदेव नाम की मूवी का है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular