Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileये सभी बाइक आ रहे हैं आपके बजट में, इंजन भी है...

ये सभी बाइक आ रहे हैं आपके बजट में, इंजन भी है मजबूत और फीचर्स भी है दमदार

Best Bike Under 2 Lakh: बाइक तो बहुत सारी हैं लेकिन लोगों को आज कल मस्कुलर और बड़ी दिखने वाली बाइक ही लोगों को पसंद आती है. अभी हाल ही में हम आपको एक ऐसे बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो 1.5 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक के बीच हैं, जिन बाइक के बारे में हम आपको बताने वाले है उस बाइक का लुक और इंजन सब कुछ दमदार है. आपको इस बाइक में रेंज भी दमदार है. चलिए आपको उन बाइक के बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

इस बाइक के बारे में तो आप सब जानते होंगे. असल में ये एक रोडस्टर बाइक है. आपको इस बाइक में 3 वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलता हैं. आपको इस बाइक में 349.34cc, BS6 इंजन दिया गया है. आपको इस बाइक में दिया गया इंजन 20.2 bhp और 27 Nm जनरेट करने में सक्षम है. आपको इस बाइक के फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं. आपको इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये है.

बजाज एनएस200

ये मिडिल क्लास फैमिली के लिए शानदार है. आपको इस बाइक में 199.5cc बीएस-6 इंजन भी दिया गया है. बाइक में दिया गया इंजन 24.13 bhp और 18.74 Nm जनरेट करने में सक्षम है. आपको इस बाइक में फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक की कीमत 1.42 लाख रुपये है.

- Advertisement -

टीवीएस रॉनिन

ये बाइक काफी स्टाइलिश और मस्कुलर है. लुक में आपको ये बाइक पहली नज़र में आपको पसंद आ जाएगी. आपको इस बाइक में 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन दिया जाता है. आपको इस बाइक में 225.9cc, बीएस-6 इंजन मिलता है. बाइक में लगा इंजन 20.1 bhp और 19.93 Nm जनरेट करने में सक्षम. आपको इस बाइक में डुअल चैनल एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गए है. आपको इस बाइक में फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया हैं. इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular