Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileये कार करती है हवा से बातें, मिलेगी 800 किमी की रेंज

ये कार करती है हवा से बातें, मिलेगी 800 किमी की रेंज

Xiaomi SU7 Car: आप सब ने बहुत सारी कार देखी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले है जिसका लुक बाकी कार से काफी अलग है. जिस कार की बात हम कर रहे है उस कार का नाम Xiaomi SU7 है. इस गाडी को अभी हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है. इस गाड़ी को बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है. असल में आपको इस कूप इलेक्ट्रिक सेडान को Mi ब्रांड के अंडर बेचा जाना है. आपको इस गाड़ी के तीन वेरिएंट्स मिलेंगे. आपको इस में SU7, SU7 Pro और SU7 Max जैसे वेरिएंट मिलने वाला हैं.

- Advertisement -

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में आपको इस Xiaomi SU7 को 3 पेंट स्कीम- एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेंट ग्रीन में आसानी से मिल जाएगा. आपको इसमें लिडार-बेस्ड ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स जैसे सेल्फ पार्किंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आपको इस कार ब्रांड के हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है जिस पर ये गाड़ी काम करती है.

बात अगर इस इलेक्ट्रिक सेडान की लंबाई की करें तो 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,440/1,455 मिमी की रखी गयी है. वहीं इस कार का व्हीलबेस 3,000 मिमी बनाई गयी है. इस में आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन- दिया गया है. आप को इस गाड़ी में 73.6kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दी गयी है और 101kWh CTB जैसे बैटरी पैक दिए जाने है.

- Advertisement -

अब आते रेंज पर. आपको इस कार में रेंज करीब 800 किमी होने में सक्षम है. आपको इस इलेक्ट्रिक सेडान में दो पावरट्रेन ऑप्शन- सिंगल मोटर और डुअल मोटर दिया गया है. यही नहीं आपको इस सिंगल मोटर वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा रखी गयी है. आपको इस में रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है.

आपको इस कार में डुअल-मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. इस कार की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है. आपको इस कार में 2.78 सेकंड में 0-100kmph पकड़ लेती है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular