Nokia 2660 Flip: किसी जमाने में अपने अलग ही अंदाज से पहचाने जाने वाला नोकिया फ्लिप फ़ोन फिर से एंट्री कर रहा है। नोकिया को दुनिया भर में बहुत तारीफें मिली थी। किसी समय में मोबाइल की दुनिया बेताज बादशाह हुआ करता था नोकिया। नोकिया अपने आप को हर किसी डिज़ाइन में फिट बैठा लेता है. चाहे नोकिया का स्मार्टफोन हो या फिर नोकिया का छोटा वाला फ़ोन. आज हम आपको बताएंगे नोकिया के नए फोन Nokia 2660 Flip के बारे में. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है.

Nokia 2660 Flip का कलर

आपको Nokia 2660 Flip तीन कलर में मिलेगा. सबसे पहला है ब्लैक. दूसरा है ब्लू और तीसरा है रेड. आपको इन तीनों कलर में फोन देखने को मिलेगा.

Nokia 2660 Flip का डिस्प्ले

इस फोन में आपको डिस्प्ले का साइज 2.8 इंच का मिलेगा. वही इस फ़ोन का सेकेंडरी डिस्प्ले 1.77″ का मिलेगा. इसका रेजोल्यूशन 2.8″ QVGA का होने वाला है.

Nokia 2660 Flip का कैमरा

आपको इस फोन में 0.3 MP का कैमरा मिलेगा. आपको इसमें एक एलईडी flashlight भी दिया जाएगा. आपको इस में धाकड़ कैमरा मिलेगा.

Nokia 2660 Flip का फीचर्स

बात अगर इस फ़ोन के परफॉर्मेंस की करें तो यह फोन 3G और 4G को सपोर्ट करता है. आप इसमें 3जी मोड में ड्यूल सिम में Use किया जाता है. इसमें आपको 12 घंटे का बैकअप मिलेगा. आप इसमें 4G सिम का यूज़ कर सकते हैं. आप चाहे तो इसमें 2G में प्रयोग करते हैं. अगर आप इसमें सिंगल2G सिम कार्ड यूज़ करेंगे तो आप लगभग 20 घंटे का बैटरी का बैकअप मिलेगी.

Nokia 2660 Flip की बैटरी

आपको इस फोन में 1450 mAh की Removable बैटरी दी गयी है. इसमें दिया गया 2.75 वाट का चार्जर दिया गया है.

Nokia 2660 Flip कनेक्टिविटी

आपको इसमें कनेक्टिविटी के नाम पर Bluetooth:4.2 का सपोर्ट मिलेगा. यही नहीं आपको इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जाएगा और इसमें माइक्रो यूएसबी का पोर्ट भी दिया जाएगा.

Nokia 2660 Flip स्टोरेज

आपको इसमें इंटरनल स्टोरेज 128 एमबी का मिलेगा. यही नहीं आपको इसमें MicroSD card लगा पाएंगे जो 32 GB सपोर्ट करता है.

Nokia 2660 Flip कीमत

आपको Nokia 2660 Flip ₹4699 रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाएगा.