Vivo कंपनी के स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद करते हैं और कंपनी भी लोगों में अपनी जगह बनाए रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लांच करती रहती है। ऐसे में Vivo कंपनी X100 सीरीज के एक स्मार्टफोन को लांच कर चुकी है। आपको बता दें कि यह Vivo की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसका सीधा सामना iPhone 15 Pro से हो रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आपको दो फोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro मिल सकते हैं। बता दें कि इसमें आपको प्रीमियम डिजाइन के साथ ZEISS लेंस दिया जा रहा है।
Vivo X100 सीरिज के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के Vivo X100 सीरिज के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में आपको ZEISS मल्टीफोकल पोर्ट्रेट के साथ इमेजिंग सिस्टम दिया जा रहा है। तो वहीं Vivo X100 Pro में सबसे बड़े सेंसर वाले ZEISS मेन कैमरे के साथ 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप साथ दिया है। इसके अलावा इसमें 100x जूम का सपोर्ट भी है। Vivo X100 में IMX920 सेंसर के साथ 50MP मेन कैमरा, 64 MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा और 50MP का सुपर वाइड-एंगल कैमरा मिल रहा है।
Vivo X100 की कीमत और ऑफर्स
इस स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स के बारें में बात करें तो इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। तो वहीं इसके 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये तय की गई है। इसके एक और वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है।
जिसको आप 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें आपको मात्र 2667 रुपये के प्रतिमाह देना होगा। आपको इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसके साथ आप इस फोन को ICICI बैंक और SBI कार्ड से 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट और 8000 रुपये अपग्रेड बोनस पर खरीद सकते हैं।
