जयपुर डेस्क। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी iQOO का Z10R मोबाइल लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन में अच्छी गुणवत्ता के हार्डवेयर लगाए गए हैं। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 का लगाया गया है। यह Android 15 पर तैयार बेहतरीन फ़ोन है। FuntouchOS 15 पर यह कार्य करेगा। iQOO ने अपने फ़ोन को लेकर दावा किया है कि यह देश में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला और बेहतरीन फ़ोन है। इस फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,700 mAh की धांसू बैटरी दी गई है। Amazon पर यह धांसू फ़ोन iQOO Z10R प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को Aquamarine और Moonstone कलर्स में लाया जाएगा। इसमें फ्रंट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा होगा। यह iQOO की Z10 सीरीज का हिस्सा होगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में iQOO Z10, iQOO Z10x और iQOO Z10 Lite शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत में iQOO 13 सीरीज का बेस मॉडल नए Ace Green कलर के साथ देश में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन का हार्डवर iQOO 13 के स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान है। tazahindisamachar.com
iQOO Z10R price and features
iQOO Z10R में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया जाएगा। इसे 7,50,000 प्वाइंट से अधिक का AnTuTu स्कोर मिला है। इसमें पिल-शेप वाला रियर कैमरा आइलैंड दिख रहा है। इसमें दो कैमरा और एक Aura Light दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुल HD+ क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट दी जाएगी। iQOO Z10R में हीट को घटाने के लिए बड़ा ग्रेफाइट कूलिंग एरिया होगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े AI Note Assist जैसे फीचर्स मिलेंगे। iQOO Z10R की थिकनेस 7.39 mm की होगी। iQOO ने बताया है कि यह क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ सबसे स्लिम हैंडसेट होगा।
इस स्मार्टफोन की 5,700 mAh की बैटरी बायपास चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर iQOO Z10R के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 20,000 रुपये से कम का होगा। हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर vivo I2410 के साथ लिस्टिंग हुई है। यह iQOO Z10R हो सकता है। tazahindisamachar.com