Wednesday, December 31, 2025
HomeAstrologyShani ki Mahadasha: शनि की महादशा पड़ते ही व्‍यक्ति के जीवन में...

Shani ki Mahadasha: शनि की महादशा पड़ते ही व्‍यक्ति के जीवन में होते हैं प्रभाव,साथ 19 साल तक रहता है असर!

नई दिल्ली: वैदिक ज्‍योतिष में शनि को न्‍याय का देवता कहा गया है। शनि इंसान के कर्मांनुसार उन्हें फल देते हैं इसलिए शनि की टेढ़ी नजर किसी व्‍यक्ति पर पडती है तो उसे वो अर्श से फर्श पर लाने की ताकत रखता है। इसी के चलते लोग शनि की दशा बिगड़ते ही पूजा पाठ करके उन्हें शांत करने की कोशिश करते है। ज्‍योतिष के अनुसार शनि की महादशा 19 साल तक चलती है। यदि आपकी कुंडली में शनि की दृष्टि सही है तो आपकी जिंदगी के तारे रातों रात बुंलद हो सकते है। आपका राजसी ठाठ के योग बन जाते है उसे पद-प्रतिष्‍ठा, मान-सम्‍मान, पैसा सब कुछ मिलता है। वहीं कुंडली में शनि की महादशा बिगड़ी रहती है तो यह महादशा जातक की जिंदगी बिगाड़ देता है। आइए जानते हैं शनि की महादशा पर पड़ने वाले प्रभाव कैसे होते है

- Advertisement -

यदि शनि आपकी कुंडली के पहले स्थान में गोचर कर रहा है तो ऐसे में शनि का आपके पहले भाव में बैठना आपकी जिंदगी में राजयोग के बराबर है। शनि आपके करियर और रिलेशनशिप को मजूबत बनाए रखने में मदद करता है। वही यदि शनि दूसरे भाव में हैं तो आप अपने काम के प्रति अडिग रहेगें, आप में सही फैसले लेने की क्षमता रहेगी। इसके अलावा अगर शनि आपकी कुंडली के तीसरे भाव में बैठां होता है, तो लाइफ में पॉजिटिव बदलाव आएंगे, चौथे भाव में बैठे शनि आपको धन संपत्ति देगा। पांचवे भाव में शनि रिलेशनशिप में चैलेंज से बाहर निकालकर आपके रिलेशनशिप में लाभ दिलाएगा।

शनि की महादशा बिगड़ते ही जातक को उन्हेने मनाने के लिए या शांत करने के लिए शनि के मंत्रों का जाप करने के साथ, शनि स्रोत्र का पाठ, पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए। हनुमान जी और शिव जी की पूजा करना भी शुभ माना गया है।

- Advertisement -

उस दौरान किसी गरीब को नही सताना चाहिए,असहायों की मदद करना, अच्छे कार्य करने से  ही शनिदेव खुश करते हैं। शनि मातृभक्त थे जो लोग माता पिता की सेवा जीजान से करते है सनि पर उनकी कृपा बना रहती है।

शनिवार के दिन काली चीजों का दान जैसा लोहा, काले तिल उड़द की दाल,जैसी चीजों का दान करना शुभ माना जाता हैं। इसके अलावा सरसों के तेल में अपने परछाई देखकर इसे भी दान किया जाता है।हनुमान चालीसा का पाठ भी शनिसाढ़ेसाती और ढैया में विशेषफलदायी होता है।

इसके अलावा काल भैरव की पूजा भी इस काल में फलदायी मानी जाती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular