Tuesday, December 30, 2025
HomeAstrologyखरमास को क्यों माना गया है सबसे पवित्र, सूर्य भगवान खोल देंगे...

खरमास को क्यों माना गया है सबसे पवित्र, सूर्य भगवान खोल देंगे किस्मत के द्वार

खरमास में भले ही मांगलिक या वैवाहिक कार्य नहीं होते है लेकिन पूजा और व्रत की दृष्टि से इस माह को उत्तम माना गया है। ज्योतिष शास्त्र यह कहता है कि खरमास के इस महीने में प्रभु श्री विष्णु, मां लक्ष्मी और भगवान सूर्य की उपासना करना सबसे अधिक शुभ माना जाता है। खरमास के इस महीने में माता तुलसी का पूजन करना भी शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी प्रभु श्री विष्णु की प्रिय है। तुलसी इतनी पूजनीय है कि खरमास में तुलसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने चाहिए.

- Advertisement -

Astrology Tips in hindi

श्री विष्णु का पूजन करते वक़्त उनके भोग में तुलसी दल का इस्तेमाल अवश्य करें।
तुलसी का पूजन करते वक़्त उनके सामने घी की दीपक अवश्य जलाएं तथा उसके बाद तुलसी की परिक्रमा अवश्य करें।
तुलसी को भूल से भी सिंदूर या कोई सुहाग की सामग्री न चढ़ाएं।
प्रतिदिन माता तुलसी को जल चढ़ाएं तथा ओम नमो भगवते नम: मंत्र का जाप करें।

जब मन अशांत हो तो करें नमक के पानी से स्नान

रसोईघर में उपयोग आने वाला नमक आपके मन को शांत भी कर सकता है। जी हां नमक का उपयोग केवल रसोईघर के लिए ही नहीं बल्कि वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में भी नमक जैसी वस्तु का उपयोग बताया गया है। यदि आपका मन अशांत है तो आप नहाने के पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर उससे स्नान कर ले…गारंटी है कि आपका अशांत मन शांत हो जाएगा। इतना ही नहीं यदि हर दि नही नमक मिले पानी से स्नान किया जाता है तो दिलों दिमाग में ताजगी बनी रहेगी।

- Advertisement -
Tazahindisamachar
Tazahindisamachar
यह tazahindisamachar.com की एडमिन प्रोफाइल है। एडमिन पैनल से लगने वाली ख़बरें विशेषज्ञों द्वारा लगाई जाती है। सरकार की योजनाएं और विशेष ख़बरों के लिए यह प्रोफाइल काम में ली जाती है। ख़बरों को लेकर किसी भी तरह के सुझाव आप हमें भेज सकते हैं। देश भर में सभी राज्यों के चुनाव की पल पल की अपडेट आप तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे। हम रिसर्च स्टोरी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। हमारे पाठकों तक सच्ची और अच्छी खबर पहुँचाने में सभी टीम सदस्य मेहनत कर रहे हैं। युवाओं के लिए रोजगारपरक ख़बरें देना और एजुकेशन की लेटेस्ट अपडेट से जागरूक रखना भी हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular