भारतीय बाजार में यूं तो बहुत से कंपनियों के स्कूटर बेचे जाते हैं, परंतु Hero Motors इन सब में काफी आगे है। आज हम आपको हीरो मोटर्स की तरफ से आने वाली है। Hero Pleasure Plus के बारे में बताने वाले हैं, जो लड़के हो या लड़की सभी के लिए शानदार स्कूटर है। आपको बता दे एक डील के अंतर्गत आप इस स्कूटर को केवल 22,000 में खरीद सकते हैं।
ऐसे में जिन भी व्यक्ति का बजट काफी कम है और वह अपने लिए कोई स्कूटर ढूंढ रहे हैं। जिनमें उन्हें अधिक माइलेज, पावरफुल इंजन और एक शानदार लुक्स भी मिले तो, उनके लिए यह एक शानदार मौका होने वाला है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Hero Pleasure Plus के इंजन डिटेल
सबसे पहले आपको इसमें मिलने वाले पावरफुल इंजन और माइलेज के बारे में बताते हैं इसमें 110.9 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 8 Bhp की अधिकतर पावर पैदा करती है। वहीं इसमें 50 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज मिल जाती है।
Hero Pleasure Plus की कीमत
कीमत की बात की जाए तो हीरो मोटर्स की तरफ से आने वाली Hero Pleasure Plus स्कूटर भारतीय बाजार में खूब प्रसिद्ध है। कंपनी इसके पावरफुल इंजन और अधिक माइलेज के चलती है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 70,535 रुपए रखी गई है। जबकि आप इसे एक डील के अंतर्गत केवल 22,000 की मामूली से कीमत में बिना एमी और फाइनेंस के खरीद सकते हैं।
सिर्फ 22,000 में Hero Pleasure Plus
दरअसल इतने कम कीमत में यह स्कूटर इसीलिए बेची जा रही है, क्योंकि यह एक सेकंड हैंड स्कूटर है। आपको बता दे यह 2018 की Hero Pleasure Plus स्कूटर है, जो कि झारखंड नंबर रजिस्टर है और स्कूटर की कंडीशन काफी शानदार है। आपको बता दे दरअसल यह स्कूटर रांची शहर में Ranchi Motors डीलरशिप के यहां केवल 22,000 में बेची जा रही है।