High Price Range Electric Scooters: आज कल की जिंदगी में दो पहिया वाहन हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुके है. अब ज्यादातर हर किसी के पास दो पहिया वाहन है और भारतीय मार्किट में स्कूटर की डिमांड में काफी तेजी देखी जा रही है.

स्कूटर को लोग ज्यादातर इसलिए भी लेना पसंद करते है क्योंकि ये वाहन ज्यादा कंफरटेबल के साथ साथ Easily Rideable है.

इस खबर में हम आपको ऐसे पांच स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बेहतरीन स्मार्ट डिजिटल फीचर्स, दमदार इंजन और साथ ही साथ कीमत उनकी बहुत हाई है. आपको बताते हैं वह पांच स्कूटर जिनकी कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी वह सेल्स के आंकड़ों में है नंबर वन और ग्राहक करते हैं उनको बहुत पसंद.

वेस्पा एसएक्सएल 150 (Vespa SXL 150)

आपको बता दें Vespa SXL 150 स्कूटर भारतीय बाजार में काफी अच्छा बिक रहा है, इस स्कूटर में आपको 150सीसी का इंजन दिया गया है.
वेस्पा एसएक्सएल 150 (Vespa SXL 150) की कीमत की बता करें तो इसकी कीमत लगभग 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.54 लाख रूपये तक है जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.

बीएमडब्ल्यू सी 400 जी.टी (BMW C 400 GT)

आपको बता दें इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में ये बीएमडब्ल्यू सी 400 जी.टी (BMW C 400 GT) स्कूटर सबसे ज्यादा महंगा स्कूटर है. कीमत की बता करें तो इसकी कीमत 10.75 लाख रुपये है जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ये स्कूटर BMW का एकमात्र ही स्कूटर है जिसमें कई सारे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है. इंजन की बात करें तो इसमें 350 सीसी का वाटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो कि 34 PS की पॉवर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

वेस्पा एलिगेंट 150 एफएल (Vespa Elegante 150)

वेस्पा एलिगेंट 150 एफएल (Vespa Elegante 150) की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.57 लाख रुपये है जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको 150cc का इंजन दिया गया है, जो की 7000 rpm पर 10.47 PS की पावर और 5500 rpm पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

कीवे विएस्ट 300 (Keeway Vieste 300)

Keeway Vieste 300 स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. इसमें आपको 278.8cc का इंजन दिया गया है, जो की 18.7hp की पॉवर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस स्कूटर में आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे.

कीवे सिक्सटीज़ 300आई (Keeway Sixties 300i)

इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. इंजन की बात करें तो इसमें 278.8cc सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 18.7 hp की पॉवर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.