Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobile7-सीटर SUV मात्र मात्र 5 लाख में, लॉन्च से पहले ही हो...

7-सीटर SUV मात्र मात्र 5 लाख में, लॉन्च से पहले ही हो रहा है मुकाबला Tata Tiago से

Maruti Suzuki EECO: मारुती की गाड़ियां एक से बढ़कर एक है. ऐसे में मारुती की एक और गाड़ी लॉन्च के लिए तैयार है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. हम जिस गाड़ी की बात हम कर रहे है उस गाड़ी का नाम Maruti Suzuki EECO 7 है. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है.

- Advertisement -

Maruti Suzuki EECO के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे Maruti के गाड़ियों में फीचर्स की कमी नहीं होती. ऐसे में ये अपने लोकप्रिय Eeco पैसेंजर व्हीकलके नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर रही है. इसमें सबसे खास बात तो ये है की इसे अपडेशन 11 सालों बाद की जा रही है. असल में इसे सितंबर तक लॉन्च की जाने की उम्मीद है. बात अगर डिज़ाइन और केबिन फीचर्स लीक हैं तो चलिए आपको वही बताते है.

Maruti Suzuki EECO का इंजन

आपकी जानकरी के लिए बता दे Maruti Suzuki EECO 7-Seater SUV में 1.2 लीटर वाले नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 73 PS की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेस्ट करने में सक्षम है. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है. वही आपको ये कार CNG किट के साथ भी मिलेगी. यह किट 63PS की पावर और 85 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ऐसे में ये कार आपको इंजन के मामले में निरास नहीं करेगी.

- Advertisement -

जानिए Maruti Suzuki EECO का माइलेज

बात अगर इस Maruti Suzuki EECO 7-Seater SUV के माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल मोड पर 16.11 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 20.88 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. यानी माइलेज के मामले में भी ये पैसा वसूल है.

जानिए Maruti Suzuki EECO की कीमत

बात अगर इस Maruti Suzuki EECO 7-Seater SUV की कीमत की करें तो ये मौजूदा मॉडल से ज्यादा कीमत पर मिलने वाली है. मिले भी कई न इसमें आपको पहले के मुकाबले फीचर्स भी तो ज्यादा मिलने वाले है. दरअसल भारत में ईको के मौउद मॉडल की कीमत 4.63 लाख रुप है. असल में इस गाड़ी का मुकाबला Maruti Omni, Datsun GO Plus और Tata Tiago से होने वाला है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular