Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileसिर्फ 8 लाख रुपए में New Generation Scorpio से भी धाकड़ 8...

सिर्फ 8 लाख रुपए में New Generation Scorpio से भी धाकड़ 8 सीटर कार, 27KMPL का माइलेज

नई दिल्ली: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV Cars में  Toyota कंपनी की सबसे बेस्ट मानी जाती है। जिनकी खासियतो के चलते इसकी सेल बाजार में जमकर है। लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Toyota ने भारत में अपनी नई कार Toyota Rumion को लॉन्च किया है। जो 8 सीटर कार है, और सकी कीमत 8 लाख रुपए के करीब की रखी गई है। यदि आप भी इस Toyota की SUV Cars को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जाने इसकी खासियतों के बारे में..

- Advertisement -

Toyota Rumion की फीचर्स

Toyota Rumion की फीचर्स की बात करें तो इस 8 सीटर कार में सफर को शानदार बनाने के लिए अच्छे क्वालिटी का Sound System दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इस कार में एयर बैग्स, ABS और इमरजेंसी के साथ कई सारी सुविधाएं देखने को मिलती है।

 Toyota Rumion की इंजन

Toyota Rumion के इंजन की बात करें तो इस कार में हमें दो तरह के इंजन देखने को मिलते है। जिसमें पहला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। वहीं दूसरा 1.4 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular