Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileOLA Scooter के बाद E-bike के लिए खोल दिया दरवाजा, ऑटोसेक्टर में...

OLA Scooter के बाद E-bike के लिए खोल दिया दरवाजा, ऑटोसेक्टर में आया भूचाल

Ola Electric Bike: अभी हाल ही में स्वंत्रता दिवस बिता है. इस ओला कंपनी ने सबसे पहली इलेक्ट्रिक कांसेप्ट बाइक Ola Roadster है. वहीं दूसरी Ola Cruiser, तीसरी Ola Adventure और चौथी Diamond Head इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी रखी है. अब कंपनी एक और बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बाइक का नाम Ola 5 है. चलिए आपको इसके कीमत और फीचर्स और लॉन्च के बारे में बताते है.

- Advertisement -

मॉडल और रेंज

बता दे एक वेबसाईट के रिपोर्ट के हिसाब से इन बाइक का नाम अभी रिवील नहीं किया है. वैसे कुछ बाइक है जिनका नाम Ola Out Of The World , Ola performance और Ola Ranger. ये सभी बाइक 15 अगस्त को लॉन्च की दी गयी है जिसमे से सबसे खास Out Of The World बाइक है. इस बाइक की रेंज 174km तक है. इसकी कीमत ₹1.50 लाख रुपए होगी.

OLA New E-bike Ola 5

आपकी जानकारी के लिए बता दें वैसे तो ओला हमेशा अपनी कोई भी बाइक की लॉन्चिंग 15 अगस्त को ही करती है. यह दिन ओला के लिए बहुत खास माना जाता है जैसा कि आपको पता ही होगा और इसकी सबसे पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग 15 अगस्त 2021 को हुई थी. और अब भी यह एक और बाइक लॉन्च करने वाला है.

- Advertisement -

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular