Amazfit Helio Ring: आपने कई सारे स्मार्टवॉच यूज़ किये होंगे और इसके बारे में सुना होगा. बात अगर घड़ी की हो रही हो तो लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्मार्टवॉच आपको टाइम के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी भी देने में सक्षम है. आपने घड़ी के बारे में तो सुन लिया लेकिन क्या आपने स्मार्ट रिंग के बारे में सुना है?
भले ही स्मार्ट रिंग नाम आपको नया लग सकता है लेकिन जब से इसका नाम लोगों के बीच आया है लोग इस के बारे में जानना चाहते है. बता दे CES 2024 में Amazfit ने अपना पहला स्मार्ट रिंग पेश किया है. असल में ये रिंग आपको आपके हेल्थ के बारेमें कई सारी चीज़े बताता है. यही नहीं ये रिंग आपके इमोशनल हेल्थ को भी मॉनिटर कर पाने में सक्षम है. चलिए आपको इस रिंग के फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते है.
जानिए क्या है Amazfit Helio Ring की खासियत
बात अगर इस स्मार्ट रिंग की खासियत की बात करें तो आपने अब तक यही सुना होगा कि जितने भी वाच या रिंग अभी तक मार्किट में आयी है वो यह यूजर की फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देगी. लेकिन एक मात्र ये रिंग ऐसी होगी जो फिजिकल हेल्थ के साथ साथ इमोशनल हेल्थ को भी मॉनिटर करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रिंग में इलेक्ट्रोडरमल एक्टिविटी (EDA) सेंसर और फिजिकल इमोशन स्ट्रेस इंडिकेटर लगाएं गए हैं.
आपको इस रिंग में स्टेप काउंट, कैलोरी मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) सेचुरेशन, बॉडी टेम्परेचर, ब्रीदिंग, स्लीप ट्रैकिंग जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स दिए गए है जो इसे ख़ास बनाते है. अभी कंपनी ने इस रिंग के बैटरी के बारे में नहीं बताया है. फिर भी इस रिंग के बारे में सुनने में आ रहा है कि इस रिंग को अगर आप एक बार चार्ज कर लेते है तो आपको इसमें पांच दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा.