Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileअप्रिलिया RS 660 ट्रोफियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है...

अप्रिलिया RS 660 ट्रोफियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

नई दिल्ली।  देश के दोपहिया वाहन सेंगमेट में अब सुजुकी की नई बाइक के लॉच होने के साथ बाइक निर्माता कपंनी अप्रिलिया ने भी अपनी शानदार  बाइक RS 660 का स्पेशल ट्रोफियो वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कपंनी ने रेस ट्रैक के लिए तैयार किया है। जो सबे तेज रफ्तार पकड़ने वाली बाइक है। इस मोटरसाइकिल को अप्रिलिया रेसिंग ने अपने फैक्ट्री रेसिंग प्रोग्राम के एक तहत पेश किया है

- Advertisement -

अप्रिलिया RS 660 के फीचर्स

अप्रिलिया RS 660 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें पीछे की तरफ, ओहलिन्स AP948 शॉक एब्जॉर्बर के अलावा बाइक में चेसिस को ट्यून किया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और एक कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट कैनिस्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

अप्रिलिया आरएस 660 का इंजन

- Advertisement -

अप्रिलिया RS660 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 660cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 10,500rpm पर 100 bhp की पावर और 8,500rpm पर 67 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को विकल्प में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

अप्रिलिया आरएस 660 की कीमत

अप्रिलिया आरएस 660 की कीमत के बारे में बात करें तो इस लिमिटेड एडिशन की कीमत RS 660 की कीमत के बारे में बात करें तो बाइक की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular