नए साल के शुरू होने पर सभी टू व्हीलर कंपनियां अपनी बाइक और स्कूटर की कीमत बढ़ा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर Ather Energy ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की कीमत को घटा दिया है। जो लोग इस मंहगाई के समय में आसान दाम में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है उनके लिए यह अवसर किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है।
आपको बता दें कि Ather 450s पर ₹25000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसलिए इस स्कूटर की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि बेंगलुरु में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख है। तो वहीं दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 97500 है। तो चलिए अब आपको इस स्कूटर के फीचर्स के बारें में बताते हैं।
Ather 450S के खास फीचर
कंपनी ने इस स्कूटर में 2.9 किलो वाट टावर का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 115 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूचर में दी गई बैटरी को 80% तक चार्ज होने में 6 घंटे 36 मिनट का समय लगता है। जिसको 5.4 किलो वायर के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है और ये 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देता है। कंपनी के अनुसार Ather 450S मात्र 4 सेकंड में ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Ather का इन्वेस्टमेंट
बता दें कि इसके लिए आपको 10000 रूपये ज्यादा देने होगा। आपके अतिरिक्त पैसे देने पर 3 साल का राइड एसिस्ट, Ather बैटरी प्रोटेक्शन, Atherstack अपडेट और Ather कनेक्ट वाले एडवासं फीचर्स दिए जाएंगे।
अगर आपको लगता है कि ये एक छोटी-मोटी कंपनी है तो आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इसमें इन्वेस्ट किया हुआ है। जिससे पता चलता है कि इस कंपनी का भविष्य काफी अच्छा होने वाला है।
