Pulsar N160: ऐसा लग रहा है टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों में एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ चल रही है. ज्यादातर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनियां अपने लेटेस्ट और अपडेट बाइक वर्जन पेश कर पूरी मार्केट में तहलका मचाती हुई नजर आ रहीं है. आए दिन किसी न किसी बाइक के अपडेट वर्जन लॉन्च होते रहते हैं और मार्केट में गर्दा मचाते रहते हैं.

बाइक को नए अपडेट और नए अवतार में पेश करने वाले ट्रेंड में अब बजाज ने भी रात के अंधेरे में अपनी नई Pulsar N160 करदी है. आपको बात दें Bajaj कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक पल्सर के सेगमेंट में इस नई Pulsar N160 को पेश किया है.

हालांकि आप जानते ही है बजाज की Pulsar NS160 पहले से ही मार्केट में मौजूद है लेकिन इस बार इस नई N 160 ने इसमें नया लुक और डिजाइन साथ ही साथ कई अन्य नए एडवांस फीचर्स देने का वादा किया है. आइए आपको पूरे विस्तार से बताते है इस नई Pulsar N160 के फेस्टर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

Pulsar N160 बाइक के फीचर्स

पल्सर N 160 (Pulser N 160) बाइक के डिजाइन की बता करें तो इसका लुक एकदम Bajaj Pulsar N250 जैसा है. बजाज ने अपने पल्सर सेगमेंट में अब तक तीन वेरेंट पेश कर दिए है. इस नई बजाज पल्सर N 160 के इंजन की बात करें तो इसमें पहले के मुकाबले थोड़ा छोटा इंजन दिया गया है लेकिन ये छोटू इंजन बड़ा धमाल और कमाल दिखाएगा. यानी इसमें इसमें वही पहली जैसा NS160cc, 160.3 cc मोटर होगी जो की 9,000 rpm पर 17.2 PS की पावर और 7,250 rpm पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के सक्षम रहने वाली है.

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

Bajaj Pulsar N 160 की कीमत की बात करें तो इस नई Bajaj Pulsar N160 की शुरुवाती कीमत 1.23 लाख रुपये होगी जो की इसकी एक्स-शोरूम कीमत है.