Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileBajaj Pulsar अब एक नए अंदाज़ में, मिलेगा स्पोर्टी लुक

Bajaj Pulsar अब एक नए अंदाज़ में, मिलेगा स्पोर्टी लुक

Bajaj Pulsar 125: आप सब ने बजाज पल्सर के बारे में तो सुना ही होगा. क्यों, लेकिन क्या आपको पता है बहुत जल्द अब बजाज पल्सर एक नए अंदाज़ में लॉन्च होने वाला है. इस बाइक का नाम कंपनी ने Bajaj Pulsar 125 रखा है. इसमें आपको धाकड़ फीचर्स और 125 cc का इंजन मिलता है. यही नहीं आपको इस बाइक का लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी मिलेगा. ये कब तक लॉन्च होगा कंपनी ने अभी इस बात का जिक्र नहीं किया है. लेकिन इसके कुछ फीचर्स आए है सामने जिनके बारे में आपको बताते है.

- Advertisement -

इंजन

बात अगर इस बाइक में मिलने वाले इंजन की करें तो बता दे की इस नई बजाज पल्सर 125 में डीटीएस-आई बैजिंग नहीं मिलने वाली है. अब इस बात से साफ पता चलता है की बजाज अब ट्विन स्पार्क प्लग सेटअप नहीं देने वाला है. यही नहीं आपको इस नई Pulsar 125 में 125cc वाला इंजन मिलने की उम्मीद है. इस बाइक में लगा इंजन 10bhp पावर और 10.8Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. बाइक में लगा इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको पुराने बजाज के कम्पेरिज़न में इस नए बजाज के बाइक में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस नए Bajaj Pulsar 125 में कमोबेश पुराने मॉडल के जैसी ही होने वाला है. आपको इसमें वही ब्रेक सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे एक से बढ़कर एक फीचर मिलेंगे. यही नहीं आपको इसमें जो चीज नई मिल रही है वो है इंस्ट्रूमेंट कंसोल. जी हाँ यह बाइक कितनी दूर तक चल सकती है, इस इंडिकेटर के अलावा औसत ईंधन दक्षता रीडिंग आपको आसानी से मिल जाएगी.

- Advertisement -

इन बाइक को दे रहा है टककर

ये बाइक कब तक लॉन्च होगा इस पर अभी कंपनी ने कुछ कहा नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि बजाज अपने मौजूदा 81,414 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस टैग से कीमत को थोड़ा सा बढ़ा सकता है. इस नए Bajaj Pulsar 125 का टक्कर Hero Glamour Canvas, Honda SP125 और TVS Raider 125 जैसी मोटरसाइकिलों से किया जा रहा है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular