Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileBajaj Pulser खरीदारों की हुई मौज, KTM से धाकड़ लुक और प्लेटिना...

Bajaj Pulser खरीदारों की हुई मौज, KTM से धाकड़ लुक और प्लेटिना जितनी कीमत

नई दिल्ली।भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में Bajaj की दमदार बाइक का नाम सबसे पहले आता है जो आज से बल्कि 90 के दशक से युवाओं का दिल जीत रही है इस कपंनी ने अपनी हर एक बाइक को युवाओं की पसंद को देखते हुए पेश किया है। जिसमें बजाज की एक और शानदार Pulsar N250 मार्केट में ज्यादा तहलका मचा रही है। इस बाइक के लॉन्च होते ही लोगों में खऱीदने की होड़ सी मच गई है। इस बिक को पेश करने से पहले कपंनी ने इसके लुक से लेकर इंजन तक का बारीकी से ध्यान रखा है। जिसके चलते यह बिक मार्केट में धमाल मचा रही है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो जाने लें इसकी खासियतों के बारे में..

- Advertisement -

Bajaj Pulsar N250 की कीमत और फाइनेंस प्लान

यदि आप Bajaj Pulsar N250 को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस बाइक को कपंनी ने  1.49 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। लेकिन इस भारी राशि को आप एक साथ देने में असमर्थ है तो इसके लिए कपंनी फाइनेंस फ्लान की सुविधा भी दे रही है। जिसके तहत आप इस बिक को मात्र 16000 की डाउन पेमेंट देकर आसानी से घर ले जा सकते हैं। जी हाँ कपंनी इस बाइक को खरीदने के लिए तीन साल की अवधि के साथ 9.7 फीसदी ब्याज दर से 134000 का लोन दे रही है। जिसके तहत आपको हर महीने 4,512 रुपये की किस्त देनी होगी।

Bajaj Pulsar N250 फीचर्स

Bajaj Pulsar N250 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टीविटी के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा देखने को मिलेगी। यानी आप इस बाइक को लेकर के एक लंबी यात्रा सफर कर सकते हैं।

- Advertisement -

Bajaj Pulsar N250 Bike का इंजन और माइलेज

Bajaj Pulsar N250 Bike के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 250 सीसी का पावरफुल पेट्रोल इंजन लगाया है जो 24.5 PS और 21.5 Nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 45 किलोमीटर तक का आकर्षक माइलेज देने में सक्षम है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular