Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileBajaj की CNG बाइक की तस्वीर आई सामने, LEAK हुए फीचर्स

Bajaj की CNG बाइक की तस्वीर आई सामने, LEAK हुए फीचर्स

नई दिल्ली। Bajaj CNG Bike: Bajaj कपंनी के द्वारा पेश की जाने वाली पहली CNG बाइक जून तक लॉच की जा सकती है। जिसे अभी हाल ही में हो रही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसकी तस्वीर सामने आते ही इसके फीचर्स भी लीक हो चुके है।सामने आई तस्वीर को देखकर यह साफ हो गया है कि आने वाली इस CNG बाइक का डिजाइन पूरी तरह से कम्यूटर मोटरसाइकिल जैसा हो सकता है।

- Advertisement -

Bajaj CNG Bike की खासियत

सामने आई Bajaj CNG Bike की तस्वीर के अनुसार इसमें एक बड़ी सिंगल सीट होगी जो फ्यूल टैंक के पास तक फैली रहेगी। इसमें सिंगल-पीस ग्रैब-रेल, नंबर प्लेट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक टायर हगर भी दिया गया है।

Bajaj CNG Bike का इंजन

Bajaj CNG Bike के इंजन की बात करें तो इसका इंजन  100cc से 160cc सेगमेंट के बीच हो सकता है।

- Advertisement -

Bajaj CNG Bike के फीचर्स

Bajaj CNG Bike बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक शामिल है। इसके अलावा 17-इंच व्हील पर एक सिंगल फ्रंट डिस्क और एक रियर ड्रम सेटअप शामिल है। इसमें LED हेडलाइट को भी शामिल किया जा सकता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular