नई दिल्ली। भारत की सबसे पुरानी कपंनी बजाज का नाम विश्वस्नीयता का एक बड़ा ब्रांड है। जिस पर लोग आख मूंदकर भरोसा करते है। इस कपंनी की बाइक अपनी मजबूती के साथ खास परफार्मेंस के लिए जानी जाती है। जिसमें कंपनी की Pulsar मॉडल तो आज के समय के युवाओं की पहली पंसद बन चुकी है। कपंनी ने इसी स्गमेट की एक और बाइक को भाजार में पेश किया है जिसका नाम Pulsar NS200 है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो जान लें इसके फीचर्स..
Bajaj Pulsar NS200 का दमदार इंजन
Bajaj Pulsar NS200 में कपंनी ने 199.5 cc का BS6 इंजन दिया है। जो 24.13 bhp पावर और 18.74 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जो किसी भी अनहोने के होने से पहले राइडर की सुरक्षा कने में मदद करते है। यह बाइक अपना इसी खास फीचर्स के चलते TVS Apache RTR 200 और Hero Xpulse 200T को टक्कर देती है।
Bajaj Pulsar NS200 17 इंच के अलॉय व्हील
बजाज की इस बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें LED टेललाइट, ABS सिस्टम भी दिया गया है। Bajaj Pulsar NS200 के व्हील कंपनी ने इतने मजबूत दिए है कि यह खराब रास्तों व सिटी दोनों में बड़ी ही असानी के साथ दौड़ सकती है। बाजार में इसके 2 वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई हैं। यह मोटरसाइकिल शुरूआती कीमत 1,67,283 लाख रुपये के बीच रखी गई है।