आपको बता दें की टू–व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी दो जबरदस्त बाइक्स पल्सर NS160 और NS200 को लांच कर दिया है। आपको बता दें की इन दोनों बाइकों का ग्राहक काफी समय से इंतजार कर रहें थे। लांच हुई NS200 में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ में नए अलॉय व्हील और गियर पोजिशन इंडिकेटर वाले अपडेटेड सेमी-डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने दोनों NS सीरीज की पल्सर में LED लाइटिंग दी हुई है। आइये अब आपको इन दोनों बाइकों के बारे में बताते हैं।
मिलेगा दमदार इंजन
आपको बता दें की इस दोनों बाइकों में जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है। जानकारी दे दने की NS160 बाइक में एक 160.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह 17.03bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 14.6Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा। जब की NS200 बाइक में 199.5cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 24.13bhp की अधिकतम पावर और 18.74Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।
जान लें बाइकों के दाम
आपको बता दें की नए अपडेट के कारण बजाज पल्सर NS160 और NS200 में क्रमशः 9,000 और 8,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में बजाज पल्सर NS160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये है तथा NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है।NS160 का सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V जैसी पॉपुलर बाइक से होता है।