वर्तमान समय में सोशल मीडिया का दायरा काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर प्रतिदिन न जानें कितनी ही विडियो शेयर की जाती हैं. बड़ी संख्या में लोग इन विडियो को देखते भी हैं. बड़ी संख्या में लोग इस प्रकार की विडियो को देखना पसंद करते हैं, जिनमें जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपको एक इसी प्रकार की विडियो के बारे में बता रहें हैं. जो आजकल काफी वायरल हो रही है.

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

आप जानते ही होंगे की आनंद महिंद्रा हमारे देश के एक जाने माने बिजनेसमेन हैं. ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं तथा समय समय पर कई प्रकार की विडियोज को शेयर करते रहते हैं. हालही में आनंद महिंद्रा ने एक विडियो को अपने X अकाउंट से शेयर किया है. इस विडियो को देखकर न सिर्फ आनंद महिंद्रा हैरान हैं बल्कि अन्य लोग भी इस विडियो को देखकर दंग्र रह गए हैं.

बैल गाड़ी को बना दिया एंबेसेडर कार

विडियो में अप देख सकते हैं की एक युवक ने बैल गाड़ी को जुगाड़ से एंबेसेडर कार बना दिया है. यह यूवा अपनी इस बैल गाड़ी को सड़क पर घूमाता नजर आ रहा है. इस विडियो को आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है “मुझे नह लगता एलन मस्क तथा टेस्ला इस कम लागत वाली नवीनीकरण ऊर्जा ईंधन कार का मुकाबला कर पायेंगे.

दर्शक कर रहें हैं कमेन्ट

इस विडियो को काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहें हैं. काफी लोग इस विडियो को शेयर कर रहें है और बड़ी संख्या में कमेन्ट भी कर रहें हैं. कुछ लोगों का कहना है की इस आदमी को पुरूस्कार से नवाजा जाना चाहिए तो कुछ लोग कह रहें हैं की यह अद्भुत आविष्कार है और पर्यावरण के लिहाज से बेहद अच्छी है.