Bajaj Platina बाइक बजाज कंपनी की एक बेहतरीन बाइक है। कंपनी इसको 100 तथा 110cc के इंजन में सेल करती है। इस बाइक का माइलेज तथा डिजाइन दोनों ही बेहतरीन हैं। इसी कारण कई टू-व्हीलर कंपनियों में इसके साथ प्रति स्पर्धा चल रही है। कंपनी की दोनों बाइकें Platina 100 और Platina 110 काफी सस्ती हैं। इनमें से Platina 100 ज्यादा किफायती है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी दे रहें है। आइये सबसे पहले इस बाइक के खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Bajaj Platina 100 बाइक के ख़ास फीचर्स

. इस बाइक में लंबी तथा सॉफ्ट सीट आपको मिलत।
. डिस्क ब्रेक भी इसके ऑप्शनल रूप से आपको मिलते हैं।
. कॉम्बी ब्रेकिंग सस्टम तथा टैंक पैड्स का लाभ इसमें आपको मिलता है।
. एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज तथा हैलोजन हैडलाइट की सुविधा इसमें आपको दी जाती है।
. बल्ब टाइप टेललाइट और टर्न सिग्नल लैंप जैसे कई फीचर्स आपको इसमें दिए जाते हैं।

Bajaj Platina 100 का इंजन तथा माइलेज

Bajaj Platina 100 में आपको 102 सीसी का 4-स्ट्रोक,DTS-i, Single Cylinder Electronic Injection इंजन दिया जाता है। जिसको 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है तथा 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें आपको 11 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाता है। आपको बता दें कि बजाज प्लेटिना काफी ज्यादा अच्छा माइलेज देने वाली बाइक है। यह बाइक 96.9 Kmpl का माइलेज आपको प्रदान करती है।

Bajaj Platina 100 के वेरिएंट

आपको यह बाइक तीन वेरिएंट Platina 100 ES Disc, Platina 100 ES Drum और Platina 100 KS Alloy में मिलती है। इनका वजन क्रमशः 119 किलोग्राम, 117.5 किलोग्राम और 116 किलोग्राम है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में आपको 240 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक्स दिए जाते हैं। रियर में 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं।

Bajaj Platina 100 की कीमत

बजाज प्लैटिना 110 ABS मॉडल की भारत में कीमत 65,920 है। यह एक अच्छा माइलेज देने वाली बाइक है। प्लेटिना 100 की कीमत 64653 रुपये है। इसमें आपको बीएस6 नॉर्म्स वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया जाता है। यदि आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको बैंक 66,347 रुपये का लोन प्रदान करता है। इसके बाद आपको 7 हजार रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होती है। इसके बाद आपको प्रति माह 2,131 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होती है।