नई दिल्ली। यदि आप 4 G के फोन को छोड़ 5G वाला शानदार फोन खरीदना चाह रहे है तो इस समय Realme की ओर से दमदार फीचर्स का फोन काफी कम कीमत के साथ मिल रहा है। इस फोन को लेने से सबसे खास फायदा यह देखने को मिलेगा कि आप इस फोन को लेकर आइफोन का मजा ले सकते है। Realme के द्वारा पेश किए जाने वाले इस खास स्मार्टफोन का नाम  Realme 10 Pro 5G है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर बेहद कम कीमतके साथ खरीद सकते है। फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है लेकिन मिल रहे बंपर डिस्काउंट के बाद यह आपको काफी कम कीमत में मिलेगा। बता दें कि इस फोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।

Realme 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 10 Pro 5G की खासियत के बारें में बात करें तो इसकी स्क्रीन 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ लैस है। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिलता है। Realme 10 Pro 5G के साथ रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

Realme 10 Pro 5G में कैमरा क्वालिटी

Realme 10 Pro 5G की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो यह दो कैमरे से लैस है जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है।

Realme 10 Pro 5G की बैटरी

Realme 10 Pro 5G की बैटरी पावर की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो  फोन को 29 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर सकती है। इसके चलते अगर आप इसे फुल चार्ज करके बाहर जाते हो तो यह दिन भर चल जाएगा।

Realme 10 Pro 5G की कीमत 

यह फोन दो वेरियट के साथ पेश किया गया है यदि आप Realme 10 Pro 5G के 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट को लेते है तो इसकी कीमत 20,999 के करीब की है यदि आप और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद फोन को 18,999 रुपये और 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Realme 10 Pro 5G को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5% का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Realme 10 Pro 5G एक्सचेंज ऑफर

साथ ही ग्राहकों को इस फोन को खरीदने के लिए 694 रुपये प्रतिमाह तक की आसान EMI की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन के साथ 18 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ फोन की कंडीशन और कंपनी पर निर्भर करता है। अगर आपको फोन पर फुल एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो आप फोन को 999 रुपये तक में खरीद सकते हैं।