Car Tyres: यदि आप ही कहीं आणि जाने के लिए ज्यादातर समय कर का प्रयोग करते हैं तो आप कर के टायर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी अवश्य रखते होंगे। ऐसे में आपको यह तो पता ही होगा कि कौन सी कर और कौन से सड़क के लिए कौन से टायर अच्छे होते हैं।

आज हम आपके लिए कई प्रकार के कर टायर्स की पहचान और आवश्यकता के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि किस प्रकार के रास्तों के लिए कौन से टायर सही होते हैं अथवा आपके कार्य के लिए कौन से टायर्स बेस्ट होंगे।

Car Tyres के विभिन्न प्रकार

कार की जमीन से पकड़ बनाए रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं उसके टायर्स। इसलिए आपको हमेशा अपनी कार के लिए सबसे अच्छे टायर का चयन करना चाहिए। कैसे पहचाने कि कौन सी गाड़ी और कौन से रास्ते के लिए कौन सा टायर सही रहेगा पुलिस ऑफ। नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आप समझ पाएंगे कि आपके इलाके और आपकी गाड़ी के लिए कौन सा टायर अच्छा है।

Must Read:

  • फूल सीजन टायर

फुल सीजन टायर आमतौर पर सभी के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि इस प्रकार के टायर का इस्तेमाल आप कहीं भी किसी भी रास्ते पर कर सकते हैं। क्यूंकि की पकड़ बहुत अच्छी होती है।

  • समर टायर

समर टायर को मुख्य रूप से ऐसी डिजाइन किया जाता है कि वह गर्म और शुष्क मौसम में अच्छा प्रदर्शन दे सकें। गर्मी वाले इलाकों पर इस तरह के टायर अच्छे से काम करते हैं और अपनी पकड़ अच्छी बनाकर रखते हैं।

  •  विंटर टायर

इस प्रकार के टायर को मुख्य रूप से बर्फ के रास्तों पर चलने के लिए बनाया जाता है। ठंडा मौसम में इनका प्रदर्शन लाजवाब रहता है।

  • ऑल टेरेंट टायर

यह इस प्रकार के टायर होते हैं जिसे विशेष का ऐसी परीस्थिति के लिए डिजाइन किया जाता है जहां यह टायर सभी प्रकार के रास्ते पर अपनी अच्छी पकड़ बना सके।

  • ऑफ रोड टायर

इस प्रकार के टायर को मुख्य रूप से ऑफ रोडिंग व्हीकल के लिए बनाया जाता है। इस प्रकार के टायर्स रोड पर अच्छा प्रदर्शन नहीं देते हैं। परंतु बिना रोड के इनका प्रदर्शन लाजवाब रहता है।