Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileErtiga को चारों खाने चित्त कर देगी Citroen की 7 सीटर MPV,...

Ertiga को चारों खाने चित्त कर देगी Citroen की 7 सीटर MPV, जरूर देखें इसकी खासियत

Citroen New 7 Seater: वर्तमान समय में 7 सीटर कार लोगों को काफी पसंद आ रहीं हैं। बड़ी कार से आप अपनी पूरी फैमिली के साथ आसानी से कहीं भी जा सकते हैं। अतः जिन लोगों की बड़ी फैमिली है उनके लिए 7 सीटर एक बेहतर ऑप्शन साबित होती है। बड़ी कारों की बढ़ती डिमांड के कारण अब कार निर्माण करने वाली कंपनियां भी बड़ी कारों को लांच करने लगी हैं।

- Advertisement -

इसी क्रम में अब बाजार में Citroen भी एंट्री करने वाली है। इसमें कंपनी आपको दो वेरिएंट C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस प्रदान कर रही है। यह कार C3 हैचबैक पर बेस्ड होगी। इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से होगा। आइये अब आपको इसके ख़ास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Citroen New 7 Seater के ख़ास फीचर्स

टेस्ट ड्राइव के दौरान इस कार को देखा गया है। इसके बारे में कुछ बातें पता लगी हैं। जिनमें पता लगा है की इसके व्हील 17 इंच के स्थान पर 16 इंच के हैं। यह Citroen C3 से कुछ बा दी भी है। अतः यह माना जा रहा है कि इसमें केबिन स्पेस भी बड़ा ही मिलेगा। इसके चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

- Advertisement -

सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लांच के बाद Citroen की नई 7-सीटर एमपीवी बाजार में उपलब्ध Renault Triber से मुकाबला करेगी। इस नई कार का नाम C3 Aircross हो सकता है। इस कार का लुक सिट्रोएन सी3 से थोड़ा भिन्न होगा। इस कार में बंपर, फॉग लैंप असेंबली और फ्रंट ग्रिल सहित कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे।

सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी का पावरट्रेन

इस गाड़ी में कंपनी आपको 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रदान कर रही है। यही इंजन C3 हैचबैक में भी देखने को मिलता है। 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक आदि फीचर्स तथा सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular