Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileदिवाली से पहले धमाका, सस्ती हुई Hero की सभी बाइक, देखें splendor...

दिवाली से पहले धमाका, सस्ती हुई Hero की सभी बाइक, देखें splendor Xtec Bike की कीमत

Hero splendor Xtec Bike: नवरात्र से पहले ही हीरो ने बेहतरीन ऑफर जारी किया है। हीरो ने अपनी सभी बाइक और स्कूटर पर विशेष ऑफर चलाया है। काफी कम डाउनपेमेंट में आप मनचाही बाइक और स्कूटर ले जा सकते हैं। यामाहा और टीवीएस भी ऑफर में पीछे नहीं है। सभी कंपनियां इस वक्त एक से बढ़कर एक ऑफर ग्राहकों को दे रही है। इंडिया में त्योंहारों की बूम बनी हुई है। हीरो की पुरानी बाइक को जमा करवाकर भी आप नई बाइक खरीद सकते हैं।

- Advertisement -

हीरो मोटोकॉर्प की बाइकें हमारे देश में एक लंबे समय से प्रयोग की जा रही है। आम लोग इस कंपनी पर भरोसा करते हैं ओर इसकी बाइकों को पसंद करते हैं। अब टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां लगातार अपने पहले के मॉडल्स को हाईटेक करके बाजार में उतार रही हैं। इसी क्रम में हीरों मोटोकॉर्प ने भी अपनी सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस का हाईटेक मॉडल बाजार में लांच कर दिया है। जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। इसको Hero splendor Xtec नाम दिया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बता रहें हैं।

नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक Xtec के कनेक्टिविटी फीचर्स

. इस बाइक में आपक डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी है।
. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट की सुविधा दी गई है।
. साइड स्टैंड इंजन कटऑफ की सुविधा इसमें दी जाती है।
. कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी कई अन्य सुविधाएं इसमें दी गई हैं।

- Advertisement -

हीरो स्प्लेंडर Xtec बाइक के फीचर्स

. 130 एमएम फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक इसमें दिए गए हैं।
. ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर इसमें दिए गए हैं।
. इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक आपको मिलता है।
. इसके फ्रंट में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर दिए गए हैं।
. इसके रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।

हीरो स्प्लेंडर Xtec बाइक का इंजन तथा कीमत

इस बाइक में आपको 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.9 bhp की पावर को जेनरेट करता है। इस बाइक में i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 75kmpl का माइलेज आपको देती है। जहां तक इस बाइक की कीमत की बात है तो बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 72,900 रुपये है। इस बाइक को आप चार कलर ऑप्शन टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट में खरीद सकते हैं।

 

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular