आज हम आपको Luna नामक मोपेड के बारे में जानकारी दे रहें हैं। आप सभी अपने बचपन में इसको देखा ही होगा। हालांकि कुछ समय पर्व इसकी निर्माता कंपनी काइनेटिक ने इसका निर्माण बंद कर दिया था लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को बाजार में उतारा है। आपको बता दें की इसकी कंपनी Kinetic Green ने इलेक्ट्रिक लूना को लांच कर दिया है। आइये अब हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
मिलेगी लंबी रेंज
आपको बता दें की E Luna आपको कफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसको आज के लोगों की आवश्यकता के अनुसार निर्मित किया गया है। कंपनी ने E Luna को तीन वेरिएंट में बाजार में उतारा है। जिनमें आपको 80, 110 तथा 150 किमी की रेंज उपलब्ध कराई जायेगी। लेकिन कंपनी अभी 110 तथा 150 किमी की रेंज वाले वेरिएंट पर काम कर रही है।
जबरदस्त हैं फीचर्स
जानकारी दे दें की ई-लूना में आपको बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहें हैं। बता दें की इसमें स्टील चेसिस, हाई फोकल हेडलाइट, डिजिटल मीटर, साइड, स्टैंड सेंसर, लार्ज कैरिंग स्पेस, साड़ी गार्ड जैसे जबरदस्त फीचर्स आपको दिए जा रहें हैं। इसके अलावा इसमें आपको सेफ्टी लॉक के अलावा 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी भी दी जाती है। इसमें आपको 1.2 kw की पावरफुल मोटर दी जाती है। आने वाली ई-लूना में आपको 3 kwh का बैटरी पैक भी दिया जाएगा, जो आपको 150 किमी की रेंज उपलब्ध कराएगा।
मात्र 1700 में ले आएं घर
बता दें की E-Luna की ऑन रोड कीमत 79074 रुपये है। आप इसको मात्र 20 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद में आपको मात्र 48 महीने तक 9.5 ब्याज दर के हिसाब से 1700 रुपये प्रति माह EMI के रूप में चुकाने होते हैं।