Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileसिर्फ 20 हजार रुपये में ले आएं ओला का ये सस्ता इलेक्ट्रिक...

सिर्फ 20 हजार रुपये में ले आएं ओला का ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग काफी ज्यादा है। जिसमें इलेक्ट्रीक स्कूटर्स काफी तेजी से बिक रहे हैं। यदि आप भी इलेक्ट्रीक स्कूटर्स खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ओला कपंनी की ओर से एस1 सीरीज मॉडल 2 किलोवॉट के साथ Ola S1 X के 3 किलोवॉट वेरिएंट्स को काफी कम कीमत के साथ लॉच कर दिया गया है। इस स्कूटर को खरीदने पर आपको फाइनैंस प्लान की सुविधा भी दी जा रही है। आइए जानते है इसकी डिटेल्स के बारे में ..

- Advertisement -

Ola S1 X Electric Scooter की कीमत और Finance plan

ओला के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक Ola S1 X Electric Scooter 2 किलोवॉट वेरिएंट को खरीदना चाहते है तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 94,878 रुपये है। इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर की रेज मिलती हैं और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। इस स्कूटर को खरीदने पर फाइनैंस प्लान की सुविधा भी दी जा रही है जिसके तहत आप 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट जेकर इस सुकूटर को खरीद सकते है। इसमें बैक आपको 9 फीसदी ब्याज की दर से 3 साल के लिए 74,878 रुपये का लोन देता है। जिसकी मासिक किस्त 36 महीनों तक 2,381 रुपये आपको जमा करना होगी। इस स्कूटर पर करीब 11 हजार रुपये ब्याज लगेगा।

ola s1x 3किलोवॉट वेरिएंट की कीमत और फाइनैंस डिटेल

ola s1x के 3 किलोवॉट वेरिएंट को आप लेते है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 1,05,057 रुपये के करीब की हो जाती है। ओला के इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 151 किलोमीटर तक की रेंज और टॉप स्पीड 90 kmph है। इस बाइक को आप फाइनैंस प्लान के तहत 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। इसमें बैक आपको 9 फीसदी ब्याज दर से 3 साल के लिए 85,057 रुपये का लोन देगा।

- Advertisement -

जिसकी मासिक किस्त 36 महीनों तक 2,381 रुपये आपको जमा करना होगी। इस स्कूटर पर करीब 12 हजार रुपये ब्याज लगेगा। यहां बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनैंस कराने से पहले आप इसकी सारी डिटेल्स शोरूम पर जाकर पहले ले लें।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular