सपना चौधरी आज के समय में लोगों के दिलों पर राज करती है। उन्होंने खुद को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की है, इसलिए उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। जब सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत की थी तो उन्होंने पहला डांस ढाई लीटर दूध गाने पर किया था, जो कि जबरदस्त वायरल हुआ था। इस पर सपना की परफॉर्मेंस ने उनको खूब शोहरत दिलाई थी और लोगों के बीच उनकी चर्चा शुरू हो गई थी।
सपना चौधरी आज जो भी हैं उनकी कड़ी मेहनत के बल पर है, इसलिए लोग उनको खूब पसंद करते हैं। आज उनके गाने जबरदस्त हिट हो रहे हैं जो हर शादी-पार्टी में सुनाई देते हैं और लोग उसमें जमकर डांस करते हैं। ऐसी कोई पार्टी नहीं होती जिसमें सपना चौधरी का गाना न बजता हो, और देश में ना ही कोई ऐसा शख्स है जो उनको ना जानता हो।
सपना चौधरी किस गाने से हुई थी हिट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी के शुरूआती दौर के कुछ साल बाद सपना चौधरी ने स्टेज पर ढाई लीटर दूध गाने पर कई जगह परफॉर्मेंस किया था। इस तरह-तरह धीरे-धीरे उनका ये गाना लोगों को अच्छा लगने लगा और लोगों की जुबां पर चढ़ गया। इस गाने के फेमस होने के साथ सपना चौधरी को खूब प्रसिद्धि मिलने लगी थी।
सपना के शुरूआती करियर में जब उन्होंने इस गाने में डांस किया था तो सपना आज के समय से काफी अलग दिखती थीं। इसके बाद उनके कुछ गाने आए और वो भी जबरदस्त हिट हुए थे। धीरे-धीरे उनके नाम की चर्चा हरियाणा से बाहर तक फैल गई और बाहरी लोग भी सपना के स्टेज शो करवाने लगे।
तेरी आंख्या का यो काजल ने दी करियर को उछाल
सपना चौधरी के गाने खूब फेमस होते रहे और लोगों के बीच उनकी चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन उनका एक ऐसा गाना आया जिसकी खुमारी आज भी लोगों के सिर से नहीं उतरी है, वो गाना था – तेरी आंख्या का यो काजल। आज भी लोग इस पर डांस करते नजर आते हैं, शादी-पार्टीयों में भी खूब बजता है। इस गाने से सपना की पॉपुलैरिटी नेशनल लेवल पर पहुंच गई और उसके बाद उनकी कामयाबी को ऐसे पर लगे कि सपना ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।