Tuesday, December 23, 2025
HomeAutomobileतेरी आंख्या का यो काजल गाने पर Haryanvi Sapna Choudhary बूढ़ों की...

तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर Haryanvi Sapna Choudhary बूढ़ों की छुड़ाई लाठी

सपना चौधरी आज के समय में लोगों के दिलों पर राज करती है। उन्होंने खुद को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की है, इसलिए उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। जब सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत की थी तो उन्होंने पहला डांस ढाई लीटर दूध गाने पर किया था, जो कि जबरदस्त वायरल हुआ था। इस पर सपना की परफॉर्मेंस ने उनको खूब शोहरत दिलाई थी और लोगों के बीच उनकी चर्चा शुरू हो गई थी।

- Advertisement -

सपना चौधरी आज जो भी हैं उनकी कड़ी मेहनत के बल पर है, इसलिए लोग उनको खूब पसंद करते हैं। आज उनके गाने जबरदस्त हिट हो रहे हैं जो हर शादी-पार्टी में सुनाई देते हैं और लोग उसमें जमकर डांस करते हैं। ऐसी कोई पार्टी नहीं होती जिसमें सपना चौधरी का गाना न बजता हो, और देश में ना ही कोई ऐसा शख्स है जो उनको ना जानता हो।

सपना चौधरी किस गाने से हुई थी हिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी के शुरूआती दौर के कुछ साल बाद सपना चौधरी ने स्टेज पर ढाई लीटर दूध गाने पर कई जगह परफॉर्मेंस किया था। इस तरह-तरह धीरे-धीरे उनका ये गाना लोगों को अच्छा लगने लगा और लोगों की जुबां पर चढ़ गया। इस गाने के फेमस होने के साथ सपना चौधरी को खूब प्रसिद्धि मिलने लगी थी।

- Advertisement -

सपना के शुरूआती करियर में जब उन्होंने इस गाने में डांस किया था तो सपना आज के समय से काफी अलग दिखती थीं। इसके बाद उनके कुछ गाने आए और वो भी जबरदस्त हिट हुए थे। धीरे-धीरे उनके नाम की चर्चा हरियाणा से बाहर तक फैल गई और बाहरी लोग भी सपना के स्टेज शो करवाने लगे।

तेरी आंख्या का यो काजल ने दी करियर को उछाल

सपना चौधरी के गाने खूब फेमस होते रहे और लोगों के बीच उनकी चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन उनका एक ऐसा गाना आया जिसकी खुमारी आज भी लोगों के सिर से नहीं उतरी है, वो गाना था – तेरी आंख्या का यो काजल। आज भी लोग इस पर डांस करते नजर आते हैं, शादी-पार्टीयों में भी खूब बजता है। इस गाने से सपना की पॉपुलैरिटी नेशनल लेवल पर पहुंच गई और उसके बाद उनकी कामयाबी को ऐसे पर लगे कि सपना ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular