Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileमात्र 15,000 में मिल रही HERO HF 100, कम कीमत देख खरीदारी...

मात्र 15,000 में मिल रही HERO HF 100, कम कीमत देख खरीदारी पर मची लूट, आज ही उठाए इसका फायदा

नई दिल्ली: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों नए लुक की शानदार बाइक का बोलबाला है। हर युवा स्पोर्टी लुक की बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। यदि आप भी लंबी माइलेज के साथ कम कीमत वाली बाइक को खरीदना पसंद कर रहे है। तो इन दिनों मार्केट में हीरो की एचएएफ 100 को खरीदना लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

- Advertisement -

आज हम आपको हीरो की Hf 100 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप काफी कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं। इस बाइक में ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जिसे देख यूजर्स खरीदने के लिए उत्साहित हो रहे है।

आपने इस बाइक की खरीदारी में तनिक भी देरी ना करें, क्योंकि इतनी कीमत में सानदार बिक आपको दोबारा नही मिलेगी। हम बात कर रहे है अच्छी कंडिशन की सेकेंड मॉडल की बाइक के बारे में जिसे खरीदकर आप काफी फायदा उठा सकते है।

- Advertisement -

Hero Hf 100 का शोरूम प्राइस

Hero Hf 100 को यदि आप शोरूम से खरीदते है तो इसकी शोरूम कीमत करीब 60,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये तक तय की गई है। जिसमें किसी तरह की छूट नहीं मिल रही हैं। अगर आपका बजट कम है तो टेंशन ना लें।

क्योकि मार्केट में ऐसे ऑफर भी मिल रहे हैं जिससे आप बहुत कम कीमत में इस शानदार बाइक की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। शोरूम के अलावा कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर अच्छी कंडिशन की बाइक बहुत कम रुपये में मिल रही हैं। यह बाइक में जबरदस्त इंजन होने के साथ माइलेज भी दमदार है। इसे 1 लीटर में 65 से 70 किमी तक चलाया जा सकता है।

कुल इतने हजार में खरीदें बाइक

हीरो की एचएफ 100 के सेकेंड हैंड मॉडल को क्विकर वेबसाइट पर सेल के लिए रखा गया है। यहां स बाइक की कीमत 15,000 रुपये के साथ लिस्ट की गई है, जहां से सस्ते में खरीद सकते हैं। बाइक की खरीदारी के लिए आपको किसी तरह का फाइनेंस प्लान नही दिया जा रहा है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular