Second Hand Bikes: भारतीय बाजार में इन दिनों सेकंड हैंड बाइक की खरीदी काफी तेजी से चल रही है लोग शानदार कंडिशन की पुरानी बाइक को काफी कम कीमत पर खरीदकर अपने सपने को पूरा कर रहे है। ऐसे में यदि आप भी पुरानी बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके सामने ला रहे है ऐसी ही कुछ वेबसाइट जहां पर अच्छी कंडिशन की बाइक को आप काफी कम कीमत पर खरीदकर घर ले जा सकते है।  जाने उन वेबसाइट के बारे मे जहां मात्र ₹25,000 से लेकर ₹30,000 तक की बाइक आपको असानी के साथ मिल जाएगी।

Apache RTR 180

यदि आप सबसे पसंदीदा बाइक टीवीएस की अपाचे को खरीदना चाहते है  तो साल 2011 मॉडल की अपाचे आरटीआर 180 को Droom  वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट कराया गया है। जिसकी कीमत ₹30000 रूपए के बीच रखी गई है। यह फर्स्ट ओनर बाइक है। जो अभी तक सबसे कम 9000 किलोमीटर तक चली है। यह बाइक 179cc इंजन के साथ यह बाइक 17 बीएचपी के पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। और यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें:- 25 हजार देकर खरीदें 2nd Hand Hero Splendor Plus Self, देखें माइलेज और डिटेल्स

Bajaj Pulsar

साल 2013 मॉडल की बजाज पल्सर Droom  वेबसाइट पर बिकने के लिए लिस्ट कराई गई है। जिसकी कीमत 29 हजार रूपए रखी गई है। इस बाइक में 149सीसी का इंजन दिया गया है जो 14 बीएचपी का पॉवर जनरेट करने की क्षमता रखती है। यह बाइक से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है

Hero HF Deluxe

साल 2015 मॉडल की हीरो एचएफ डीलक्स को Droom  वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट कराया गया है।इसकी कीमत ₹27000 के करीब की रखी गई है। यह बाइक 21542 किलोमीटर चली है। इस बाइक में 97 सीसी का इंजन मिलता है यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।