हीरो मोटोकॉर्प देश की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है कंपनी के बाइक्स से लेकर स्कूटर तथा साइकिल भी भारतीय बाजार में लोगों के द्वारा खूब पसंद की जाती है हमेशा से ही कंपनी अपने शानदार लुक्स और उनकी पार्टी तथा आकर्षक परफॉर्मेंस के लिए ही जानी जाती है।
इस बीच यदि आप भी कोई शानदार स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका हैं। क्योंकि आप कंपनी की Hero Mestro स्कूटर को केवल 18,000 रुपए में ही खरीद सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कहां और कैसे मिल रहा है, यह स्कूटर।
Hero Mestro के पावरफुल इंजन
हीरो कंपनी की तरफ से आने वाला Hero Mestro एक प्रीमियम स्कूटर है जिसमें 109 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दे यह पावरफुल इंजन 8.05 Bhp की पावर और 9.10 Nm का पिक टॉक जनरेट कर सकता है। वही माइलेज की बात करें तो बड़े ही आसानी से इसमें 68 किलोमीटर प्रति लीटर की दमदार माइलेज मिल जाती है।
बाजार में Hero Mestro की कीमत
बाजार में यदि आज के समय में आप हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आने वाली Hero Mestro स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 65 से 70 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। परंतु आप बिल्कुल अच्छी कंडीशन और काफी कम चली हुई इसी स्कूटर को आप सेकंड हैंड Olx वेबसाइट पर केवल 18,000 रुपए में ही खरीद सकते हैं।
Olx पर मिल रहा बेस्ट डील
आपको बता दे कि आज के समय में सेकंड हैंड स्कूटर काफी शानदार मिल जाते हैं,जिसमें आपको काफी कम चले हुए बिल्कुल नहीं कंडीशन के स्कूटर आधे से भी कम कीमत पर मिल जाते हैं। कुछ इसी प्रकार से ओएलएक्स वेबसाइट पर हीरो मोटर कॉप की Hero Mestro स्कूटर 55,000 किलोमीटर चली हुई 2014 मॉडल सिर्फ 18,000 रुपए में मिल रही है।
इसे खरीदने के लिए आप ओएलएक्स की वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं, जहां पर यह स्कूटर बचने के लिए लिस्ट की गई है। आपको बता दे की स्टॉक खत्म होने से पहले आप इसे खरीद ले या आपके लिए एक शानदार डील हो सकता है।
