Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileहीरो मोटोकॉर्प ने पेश की पहली डुअल फ्रंट व्हील की इलेक्ट्रिक स्कूटर,...

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की पहली डुअल फ्रंट व्हील की इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक देख हर कोई हो रहा दीवाना

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में हुए हीरो वर्ल्ड 2024 में नए मॉडल और कॉन्सेप्ट की एक सीरिज को दुनिया के सामने पेश किया है।जिसमें कंपनी ने इस लिस्ट में अपनी खास स्कूटर को जैसे जूम 125, जूम 160, मावरिक 440, विडाv1 कप, ईवी कॉन्सेप्ट 2.5R  एक्सटंट और सर्ज S32 जैसे वेरिएंट के शामिल किया हैं।

- Advertisement -

जिसमें इस लिस्ट की इलेक्ट्रिक ट्राइक कॉन्सेप्ट बेहद चर्चा में बना हुआ है। गाड़ियों की पेश की गई लंबी लिस्ट में सिर्फ इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जिसके फीचर्स काफी एंडवास दिए गए है

Hero Vida Sway की रेज

Hero Vida Sway अब तक की सबसे खास स्कूटर्स में से एक मानी जा रही है। जिसका लुक पारंपरिक ट्राइक्स से काफी अलग दिखाई देता है। इससे पहले पेश की गई ट्रिपल व्हीकल हार्ले-डेविडसन ट्राइ ग्लाइड अल्ट्रा में पीछे की तरफ दो पहिए दिए गए हैं, लेकिन Vida Sway में आगे की ओर दो पहिए देखने को मिल रहे हैं।

- Advertisement -

स्कूटर 110 किमी का रेंज देने में सक्षम है और इसमें 1.97 kWh की डुअल रिमूवेबल बैटरी दी जाएगी। इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर की अधिकतम पावर 6 किलोवाट है और यह 25nm का टॉर्क जेनरेट करेगी।

Hero Vida Sway का डिजाइन

Hero Vida Sway के लुक के बारे में बात करें तो इसमें सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए  अलग-अलग सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसका लुक काफी हद तक हीरो के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V1 Pro से मिलती जुलता रखा गया है। इस स्कूटर में केवल एक सीट और पीछे सामान रखने के लिए कैरियर का अंतर है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular