आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक्सट्रीम 160R बाइक को बड़े अपडेट के साथ भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह नई एक्सट्रीम 160R 4V अब सिर्फ 4.41 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार को पकड़ सकती है।

कंपनी इस बाइक को अपने सेगमेंट में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने वाली सबसे तेज बाइक घोषित किया है। इस बाइक में आपको पहले से अच्छा प्रदर्शन, स्पोर्टी लुक तथा नई तकनीक दिखाई पड़ेगी। आइये अब आपको विस्तार से इस बाइक के बारे में बताते हैं।

नई एक्सट्रीम 160R 4V बाइक का लुक

इस बाइक के लुक की बात करें तो यह काफी स्पोर्टी बाइक है। यह दिखने में मस्कुलर है। इसमें आपको एयरोडायनामिक और मस्कुलर डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ स्पोर्टी और शेल्ड फ्यूल टैंक, अंडर काउल और रियर ग्रिप की सुविधा मिल रही है। राइडर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें रोबोटिक हेडलैंप, नए फेयरिंग विंगलेट्स के साथ स्प्लिट और सिंगल सीटें भी दी हुई हैं।

नई एक्सट्रीम 160R 4V बाइक का इंजन

आपको बता दें कि Hero Xtreme 160R 4V में 163cc 4-वाल्व एयर-ऑयल कूल्ड BS6 (OBD-II+E20) कंप्लायंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 RPM पर 16.9 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 6500 rpm पर 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

नई एक्सट्रीम 160R 4V बाइक के फीचर्स

इस बाइक एक फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसको LED पैकेज से लैस किया गया है। इसमें पोजिशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेल लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सिग्नेचर टेल लैंप और विंकर्स को भी शामिल किया गया है। इस बाइक में दोनों और अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

नई एक्सट्रीम 160R 4V बाइक के वेरिएंट तथा फीचर्स

यह बाइक चार वेरिएंट फॉर्क्स, स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो में उपलब्ध है। इनकी कीमत 1,27,300 से 1,36,500 लाख रुपये के बीच निर्धारित की गई हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। यह बाइक Bajaj Pulsar सीरीज की 160 सीसी बाइक्स को टक्कर देगी।