Honda Activa 125: होंडा के स्कूटर काफी दमदार होते है. ऐसे में अगर आप भी इसी कंपनी का कोई स्कूटर लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि अभी अभी ये कंपनी अपने एक नए स्कूटर को लॉन्च कर चुकी है. जी हाँ असल में आपको इस स्कूटर में एक नहीं बल्कि दो वेरिएंट मिलेंगे. जिस स्कूटर की बात हम कर रहे है उस स्कूटर का नाम Honda Activa 125 है. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.

इंजन और माइलेज

बात अगर इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन की करें तो आपको बता दे आपको इसमें 124 cc का इंजन लगा है. इस बाइक में लगा इंजन 8.30 पीएस की मैक्सिमम पावर और 10.4 न्यूटन का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस होंडा एक्टिवा में 125 की माइलेज 55 kmpl तक की है. दरअसल भारत में इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर का मुकाबला सुजुकी ऐक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर 125 समेत हीरो, बजाज और यामाहा के पॉपुलर स्कूटर से हो रहा है.

डाउनपेमेंट और EMI

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस होंडा एक्टिवा 125 में ड्रम वेरिएंट दी जाती है. इस स्कूटर की की कीमत 79,806 रुपये और ऑन-रोड कीमत 94,239 रुपये है. आप इसे 10 हजार रुपये का डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते है. आपको इस स्कूटर पर आसानी से 84,239 रुपये का लोन मिल जाएगा. ऐसे में आप अगर 3 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से लोन लेते हैं तो आपको अगले 36 महीने तक के लिए 2,679 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने पड़ेंगे. असल में इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 12 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज आसानी से लग जायगा.

बात अगर कीमत की करें तो होंडा एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय वेरिएंट की कीमत 83,474 रुपये और ऑन-रोड कीमत 98,243 रुपये है. इसके लिए भी आपको 10 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा जिसका फाइनैंस आप करा सकते हैं. आपको इसके ऊपर 88,243 रुपये लोन मिल जाएगा. इस पर आपको 3 साल की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 36 महीने तक के लिए 2,806 रुपये ईएमआई देना होगा.