आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने OBD2 नार्म्स के अनुसार अपनी CB200X बाइक को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये रखी है। इस बाइक में नए ग्राफिक्स के साथ में शार्प बाॅडीवर्क को दिया गया है। इसके अलावा इसमें डायमण्ड टाईप स्टील फ्रेम, एलईडी हैडलैम्प, एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लैम्प तथा एलईडी विंकर्स को दिया गया है।

CB200X बाइक के फीचर्स

इस बाइक में आपको कई तरह के सेंसर दिए गए हैं। जिनसे प्रदूषण काफी कम होता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल डिस्क ब्रेक को भी दिया हुआ है। इस बाइक में आपको न्यू असिस्ट और स्लिप्र क्लच की सुविधा भी मिलती है। इन सभी के अलावा इसमें डिजिटल मीटर, रियर मोनो शॉक सस्पेंशन, डायमंड टाइप स्टील फ्रेम, 10 साल की वारंटी, गोल्डन यूएसडी फॉर्क्स, नए ग्राफिक्स, एलईडी लाइट्स जैसे स्पेशल फीचर्स भी दिए गए हैं।

CB200X बाइक का पावर ट्रेन

इस बाइक में कंपनी ने 184.4सीसी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, BSVI OBD2 compliant इंजन को दिया है। यह इंजन 12.70 किलोवाट के साथ 15.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जो पहले की तुलना में काफी ईको फ्रेंडली है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की पावर को जेनरेट करता है।