Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileधांसू फीचर्स और जबरदस्त इंजन के साथ Honda ने लांच की धाकड़...

धांसू फीचर्स और जबरदस्त इंजन के साथ Honda ने लांच की धाकड़ बाइक, बेहद किफायती दामों में मिलता है बेहतरीन माइलेज

त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है। इसको देखते हुए ही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी एक जबरदस्त बाइक को हालही में बाजार में उतार दिया है। इस बाइक को Honda SP125 Sports Edition नाम दिया है।

- Advertisement -

इसको आप 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं। यदि आपके पास अभी इतना बजट नहीं है तो आप इसको फाइनेंस भी करा सकते हैं तथा मंथली EMI पर इसको अपने घर ले जा सकते हैं।

Honda SP125 Sports Edition का लुक

यह बाइक आपको ग्राफिक्स और वाइब्रेंट कलर ऑप्शन्स के साथ मिलती है। इसमें आपको आक्रामक टैंक डिजाइन, नए बॉडी ग्राफिक्स, बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर नई स्ट्रिप्स तथा मैट मफलर कवर दिए गए हैं। इस बाइक को दो नए कलर ऑप्शन डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक में भी पेश किया गया है।

- Advertisement -

Honda SP125 Sports Edition के फीचर्स

इसमें आपको काफी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि यह बाइक LED हेडलैंप और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर और माइलेज सहित अन्य जानकारियां भी मिलती हैं।

इसमें आपको 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर BSVI, OBD2, PGM-FI इंजन दिया जाता है। जो की 10.7bhp और 10.9Nm जनरेट करता है। कंपनी इस बाइक पर 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड+7 साल वैकल्पिक) दे रही है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular